नवरात्रि स्थापना के साथ शहर में मां दुर्गा महोत्सव रविवार से शुरू हुआ। घर से लेकर मंदिर तथा पांडालों से लेकर प्रतिष्ठानों तक में घट स्थापना हुई।
सीकर•Sep 30, 2019 / 06:05 pm•
पंकज पारमुवाल
नवरात्रि स्थापना के साथ शहर में मां दुर्गा महोत्सव रविवार से शुरू हुआ। घर से लेकर मंदिर तथा पांडालों से लेकर प्रतिष्ठानों तक में घट स्थापना हुई। मंत्रोच्चारण, आरती व मां जगदंबा के जयकारों की गूंज के बीच पहले दिन मां शैलपुत्री का पूजन किया गया। इससे पहले सुबह शहर में जगह- जगह कलश यात्रा निकाली गई।
पांडालों में भागवत कथा के साथ भजन - कीर्तन व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का दौर देर रात तक चलता रहा।
जिले का प्रसिद्ध जीणमाताजी का मेला भी पहले दिन परवान पर नजर आया, तो हर्ष स्थित हर्षनाथ भैरुंजी मंदिर में भी भाई हर्ष के साथ जीणमाता का विशेष पूजा महोत्सव शुरू हुआ।
पंडित विजय पुजारी ने बताया कि पहले दिन मां जीण और हर्षभैरव के छप्पन भोग लगाया गया। भाई- बहन के दर्शनों के लिए दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। इस दौरान हर्ष भैरुं मंदिर को रंग बिरंगे गुब्बारों और विशेष फूलों से सजाया गया।
Hindi News / Photo Gallery / Sikar / Photos: माता के पांडालों में उमड़ा आस्था का ज्वार