सीकर

Video: अतिक्रमण पर चला नगरपालिका का पीला पंजा

सीकर. रींगस कस्बे में भैरुजी मंदिर में चौपड़ बाजार आने वाले आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को आखिरकार बुधवार को नगरपालिका दस्ते ने हटा दिया। अतिक्रमण के चलते पिछले कई महीनों से आमजन को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। गौरतलब है कि भूतनाथ मंदिर के पास कुछ लोगों ने पक्का निर्माण करके आम रास्ते में अतिक्रमण कर रखा था। अतिक्रमण के चलते इस रास्ते से बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई थी।

सीकरApr 20, 2023 / 12:23 pm

Mukesh Kumawat

Video: अतिक्रमण पर चला नगरपालिका का पीला पंजा

सीकर. रींगस कस्बे में भैरुजी मंदिर में चौपड़ बाजार आने वाले आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को आखिरकार बुधवार को नगरपालिका दस्ते ने हटा दिया। अतिक्रमण के चलते पिछले कई महीनों से आमजन को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। गौरतलब है कि भूतनाथ मंदिर के पास कुछ लोगों ने पक्का निर्माण करके आम रास्ते में अतिक्रमण कर रखा था। अतिक्रमण के चलते इस रास्ते से बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई थी।

समस्या को लेकर लोगों ने नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी सीताराम कुमावत व तहसीलदार सुमन चौधरी को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग रखी थी। बुधवार को नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी सीताराम कुमावत पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे व जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को तोड़ते हुए रास्ते को बहाल करवाया। पालिका की कार्रवाई का लोगों ने हल्का विरोध भी किया, लेकिन समझाइश के बाद मामला शांत हो गया।

रास्ता खुलने पर कस्बेवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए प्रशासन का आभार जताया। इस दौरान पालिका अधिशाषी अधिकारी सीताराम कुमावत, सहायक अभियंता मामराज जाखड़, नायब तहसीलदार झुंडाराम, नगर सहायक, स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश कुमावत, वरिष्ठ प्रारूप कार नवरत्न, शीशराम बौचल्या, फायरमैन कृष्ण कुमार यादव, जमादार रमेश सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Hindi News / Sikar / Video: अतिक्रमण पर चला नगरपालिका का पीला पंजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.