Weather Update: रविवार को मौसम का फिर नया रंग दिखा। सीकर सहित आसपास के इलाकों में दिनभर बादलों की आवाजाही ने यहां सूरज को ढके रखा। हवाओं की गति में भी इजाफा रहा। इस बीच फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में 3.5 डिग्री की बढ़ोत्तरी के साथ न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज हुआ।
सीकर•Mar 11, 2024 / 07:46 am•
Akshita Deora
लखनऊ में दिन का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री रहा।
Weather Forecast: रविवार को मौसम का फिर नया रंग दिखा। सीकर सहित आसपास के इलाकों में दिनभर बादलों की आवाजाही ने यहां सूरज को ढके रखा। हवाओं की गति में भी इजाफा रहा। इस बीच फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में 3.5 डिग्री की बढ़ोत्तरी के साथ न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में तीन दिन में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। इसके असर से 13 मार्च को कुछ इलाकों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 13-14 मार्च को राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। यह विक्षोभ राजस्थान के पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में ही सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से सीकर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 13 मार्च को बादल छाए रहने और छुटपुट स्थान पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। बाकी राजस्थान में आगामी दिनों में मौसम मुक्तक शुष्क रहने की संभावना है।
Hindi News / Sikar / मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, 3 दिन में आएंगे 2 पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में होगी बारिश