बारिश नहीं होने से बाजारे की फसल हो रहीं हैं खराब
सीकर के नीमकाथाना-अजीतगढ़ में बारिश नहीं होने से बाजारे की फसल खराब हो गई है वहीं फड़का लगने से अन्य फसलें भी नष्ट हो रही हैं। बताया जा रहा है कि अगर समय पर बरसात नहीं आती है तो, पूरी फसलें नष्ट होने के कगार पर आ जाएगी। पिछले 4 साल से किसान की कमर टूट गई।
यह भी पढ़ें – IMD Monsoon Update : मानसून पर मौसम विभाग का नया अपडेट, सितम्बर में इन जिलों में होगी बारिश
अगर बारिश नहीं हुई तो होगा और नुकसान
अजीतगढ़ के कार्यवाहक सहायक कृषि अधिकारी रामगोपाल स्वामी ने कहा बरसात समय पर नहीं आने के कारण इस समय तक बाजरे की फसलों को 20 से लेकर 25 फीसद का नुकसान हुआ है। अगले सप्ताह तक बरसात नहीं होती तो यह नुकसान 50 फीसद तक पहुंच जाएगा। साथ ही अन्य फसलों को भी नुकसान होना शुरू हो जाएगा।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान, इन जिलों में होगी बारिश
जयपुर मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि इनमें दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, जयपुर, भरतपुर, अलवर, करौली, दौसा जिले शामिल हैं। यहां बादल गरजने के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। सूबे में एक सितंबर से 7 सितंबर तक मौसम में बदलाव आ सकता है। बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से कुछ राहत मिलने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें – Weather Update : राजस्थान में अब तक मानसून सीजन की 95 फीसद बारिश हुई, सितम्बर में होगी झमाझम बारिश, छू लेगा आंकड़ा