सीकर

Weather Update : पाकिस्तानी हवाओं से राजस्थान गर्म, 24 घंटे में कई जिलों में बारिश और तेज हवा का मौसम अलर्ट

Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट है कि आने वाले 24 घंटे में राजस्थान के कई जिलों में बारिश होगी और तेज हवाएं चलेंगी।

सीकरAug 31, 2023 / 11:43 am

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Alert

राजस्थान सहित शेखावाटी में मौसम बदल रहा है। वातावरण शुष्क होने के कारण मौसम केंद्रों पर तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल नया मौसमी तंत्र नहीं बनने के कारण अब सितम्बर माह में ही बारिश के आसार है। सीकर में बुधवार सुबह से मौसम साफ रहा। तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान में करीब ढाई डिग्री की बढ़ोतरी हुई। तेज धूप के कारण लोग पसीने से तरबतर रहे। हवाएं थमने के कारण शाम को भी तेज गर्मी रही। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पाकिस्तान की तरफ से आ रही गर्म हवाओं से तापमान बढ़ा है। पूर्वानुमान के अनुसार चौबीस घंटे में प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी।



बारिश नहीं होने से बाजारे की फसल हो रहीं हैं खराब

सीकर के नीमकाथाना-अजीतगढ़ में बारिश नहीं होने से बाजारे की फसल खराब हो गई है वहीं फड़का लगने से अन्य फसलें भी नष्ट हो रही हैं। बताया जा रहा है कि अगर समय पर बरसात नहीं आती है तो, पूरी फसलें नष्ट होने के कगार पर आ जाएगी। पिछले 4 साल से किसान की कमर टूट गई।

यह भी पढ़ें – IMD Monsoon Update : मानसून पर मौसम विभाग का नया अपडेट, सितम्बर में इन जिलों में होगी बारिश

अगर बारिश नहीं हुई तो होगा और नुकसान

अजीतगढ़ के कार्यवाहक सहायक कृषि अधिकारी रामगोपाल स्वामी ने कहा बरसात समय पर नहीं आने के कारण इस समय तक बाजरे की फसलों को 20 से लेकर 25 फीसद का नुकसान हुआ है। अगले सप्ताह तक बरसात नहीं होती तो यह नुकसान 50 फीसद तक पहुंच जाएगा। साथ ही अन्य फसलों को भी नुकसान होना शुरू हो जाएगा।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान, इन जिलों में होगी बारिश

जयपुर मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि इनमें दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, जयपुर, भरतपुर, अलवर, करौली, दौसा जिले शामिल हैं। यहां बादल गरजने के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। सूबे में एक सितंबर से 7 सितंबर तक मौसम में बदलाव आ सकता है। बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से कुछ राहत मिलने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें – Weather Update : राजस्थान में अब तक मानसून सीजन की 95 फीसद बारिश हुई, सितम्बर में होगी झमाझम बारिश, छू लेगा आंकड़ा

Hindi News / Sikar / Weather Update : पाकिस्तानी हवाओं से राजस्थान गर्म, 24 घंटे में कई जिलों में बारिश और तेज हवा का मौसम अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.