सीकर

राजस्थान की 22 साल की बेटी ने 6 महीने में क्रैक की 3 सरकारी नौकरी, ये बताया Success Mantra

Success Story: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बच्चों की इंस्पिरेशन बनी 22 साल की कल्पना ने सिर्फ 6 महीने में 3 बड़े एग्जाम क्रैक करके सरकारी नौकरी अपने नाम की। राजस्थान के फतहपुर शेखावाटी के छोटे से गांव रिणाऊ की कल्पना बीरड़ा ने देशभर में नाम रोशन कर दिया है।

सीकरApr 08, 2024 / 10:08 am

Akshita Deora

Motivational And Inspiring Story: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बच्चों की इंस्पिरेशन बनी 22 साल की कल्पना ने सिर्फ 6 महीने में 3 बड़े एग्जाम क्रैक करके सरकारी नौकरी अपने नाम की। राजस्थान के फतहपुर शेखावाटी के छोटे से गांव रिणाऊ की कल्पना बीरड़ा ने देशभर में नाम रोशन कर दिया है। कल्‍पना ने सबसे पहले CHSL में PA की पोस्ट पाई। फिर दूसरी सीजीएल की परीक्षा पास कर ऑडिटर का पद हासिल किया और तीसरी CGST इंस्पेक्टर बनकर खाकी वर्दी पहनी है।

खाकी वर्दी पहनकर जब कल्पना घर पहुंची तो सबकी आंखो में ख़ुशी के आसूं नजर आए। परिवार में कल्पना तीन बहनों में सबसे बड़ी है। जिसने वनस्थली विद्यापीठ से बीएससी और मरुधरा कॉलेज से बीएड की डिग्री हासिल की और इसी दौरान सरकारी नौकरी की तैयारी भी शुरू कर दी थी। कल्पना के पिता विदेश में नौकरी करते हैं। उनकी मां एक गृहिणी हैं और कल्पना ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और परिवार के सदस्यों को दिया।

यह भी पढ़ें

परीक्षा से 2 दिन पहले पिता को आया हार्ट अटैक, फिर भी कर दिखाया कमाल



ये बताया Success Mantra
कल्पना ने सरकारी नौकरी पाने की स्ट्रैटेजी बताते हुए कहा कि शुरुआत में प्रतियोगी परीक्षाओं के मार्गदर्शन के लिए एक कोचिंग सेंटर जॉइन किया जिसके कुछ समय बाद ही उसे छोड़कर सेल्फ स्टडी पर ध्यान केंद्रित किया। तैयारी के दौरान नोट्स बनाने और रिवीजन करने पर पूरा ध्यान दिया। यही उनके सफलता का मुख्य हथियार रहा।

Hindi News / Sikar / राजस्थान की 22 साल की बेटी ने 6 महीने में क्रैक की 3 सरकारी नौकरी, ये बताया Success Mantra

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.