श्रीमाधोपुर में विधायक झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि विकास के लिए धन की कमी नहीं रहेगी। हमारा पहला लक्ष्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। जिसके तहत पौने दो करोड़ की लागत से नगर पालिका क्षेत्र की जल समस्या का शीघ्र ही समाधान होगा। इस दौरान विधायक खर्रा ने मीणा चौक से हावड़ा मोड़ तक एक करोड़ 27 लाख तक बनने वाली सीसी सडक़ की आधारशिला भी रखी। खर्रा ने इंदिरा आवास वार्ड 3 में आधारशिला रखी। इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष ममता बिजारणिया भी रहे मौजूद। उन्होंने कहा कि कस्बे के विभिन्न वार्डों में सडक़ों का निर्माण कराया जा रहा है इस अवसर पर भाजपा शहर अध्यक्ष शिवपाल सैनी देहात अध्यक्ष बनवारी लाल यादव पूर्व पार्षद राम अवतार महरडा सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
1 करोड़ 27 लाख की लागत से बनेगी सडक़
कस्बे में मीणा चौक से हावड़ा मोड़ तक सडक़ का निर्माण होगा। इसके लिए 1 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत आएगी। इसके अलावा पौने दो करोड़ की लागत से जल समस्या का समाधान भी जल्द करवाया जाएगा।
विकास के लिए धन की कमी नहीं
कार्यक्रम के दौरान विधायक झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि गांव- कस्बे के विकास के लिए धन की कमी नहीं रहने दूंगा। उनका पहला लक्ष्य गांवों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करना है।
सीकर में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने खोला राज, जेल में इसलिए पढ़ते थे हनुमान चालीसा
शेखावाटी में मजबूरी, व्यापार और क्रिकेट सट्टा से फैलती सूदखोरी की अमरबेल, छात्रों को भी नहीं छोड़ा !