यह है नियम
मेडिकल कॉलेज से अटैच अस्पतालों की दूरी दस किलोमीटर से कम होनी चाहिए। इसके अलावा अटैच अस्पताल में चिकित्सा के मुख्य विभाग जैसे पीडियाट्रिक्स, गाइनी, मेडिसिन सर्जरी आदि होने चाहिए। अटैच अस्पताल में पांच ओटी होने चाहिए। गाइनी और पीडियाट्रिक वार्ड एक साथ होना चाहिए।
मेडिकल कॉलेज से अटैच अस्पतालों की दूरी दस किलोमीटर से कम होनी चाहिए। इसके अलावा अटैच अस्पताल में चिकित्सा के मुख्य विभाग जैसे पीडियाट्रिक्स, गाइनी, मेडिसिन सर्जरी आदि होने चाहिए। अटैच अस्पताल में पांच ओटी होने चाहिए। गाइनी और पीडियाट्रिक वार्ड एक साथ होना चाहिए।
इनका कहना है
मैने अभी ज्वाइन किया है। मेडिकल कॉलेज से संबंधित दस्तावेजों को देखकर उच्चाधिकारियों से वार्ता की जाएगी। इसके बाद कॉलेज की शुरूआत में आने वाली जगह संबंधी बाधाओं को दूर करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। अस्पताल के सभी विभागों के अध्यक्षों के विचार और सुझाव लिए जाएंगे।
डॉ. केके वर्मा, प्रिंसीपल मेडिकल कॉलेज सीकर