सीकर। दीपावली का त्यौहार नजदीक आने के साथ ही बाजार में खरीदारी जोरों पर है।
सीकर•Oct 24, 2020 / 07:05 pm•
पंकज पारमुवाल
लोगों ने कपड़ों से लेकर बर्तन ओर सजावटी समान से लेकर वाहनों की बुकिंग और खरीद शुरू कर दी है।
ऐसे में कोरोना काल में खासा नुकसान उठाने वाले व्यापारियों के चेहरों पर भी चमक लौटने लगी है।
उधर, दिवाली के बाद सावों की शुरुआत से सर्राफा व अन्य बाजार भी चमचमाने लगे हैं।
व्यापारियों को उम्मीद है कि कोरोना काल में खोई लक्ष्मी दिवाली पर लौट आएगी।
हालांकि शादी विवाह के कार्यों से जुड़े व्यवसायियों को अब भी सरकार से शादियों में ज्यादा लोगों के शामिल होने की छूट का इंतजार है।
Hindi News / Photo Gallery / Sikar / बाजार होने लगे गुलजार, दिवाली पर ‘लक्ष्मी ‘ लौटने की उम्मीद