scriptबाजार होने लगे गुलजार, पटरी पर लौट रहा व्यापार | Patrika News
सीकर

बाजार होने लगे गुलजार, पटरी पर लौट रहा व्यापार

दिवाली के नजदीक आने के साथ बाजार ने रफ्तार पकडऩा शुरू कर दिया है। बाजार अब दिनभर गुलजार रहने लगे हैं।

सीकरOct 30, 2020 / 09:51 pm

पंकज पारमुवाल

sikar news
1/5

कोरोना काल के बावजूद भी अब पूरे बाजार में लोगों की भीड़ देखी जाने लगी है। इससे व्यापार ने भी रफ्तार पकडऩा शुरू कर दिया है।

sikar news
2/5

लोगों ने कपड़ों से लेकर बर्तन और सजावटी सामान से लेकर वाहनों की बुकिंग और खरीद शुरू कर दी है।

sikar news
3/5

जिससे व्यापारियों के चेहरों पर भी खुशी लौटने लगी है। व्यापार के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं।

sikar news
4/5

उधर दिवाली के बाद सावों की शुरुआत होने से सर्राफा बाजार भी चमचमानेे लगे हैं। व्यापारियों को उम्मीद है जल्द ही व्यापार पूरी तरह पटरी पर लौट आएगा।

sikar news
5/5

हालांकि इस दौरान मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग में लोगों की कोताही बरतना चिंताएं भी बढ़ा रहा है।

Hindi News / Photo Gallery / Sikar / बाजार होने लगे गुलजार, पटरी पर लौट रहा व्यापार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.