– प्रदेश में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले धार्मिक पर्यटन सर्किट में खाटूश्यामजी मंदिर व सीकर की हकीम साहिब की दरगाह को शामिल किया गया है।
– कुंभाराम लिफ्ट परियोजना से सीकर, धोद, खंडेला, दांतारामगढ़, श्रीमाधोपुर व नीमकाथाना के बाकी रहे 864 गांवों व 13 कस्बों को जोड़कर पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
– सीकर के एसके अस्पताल में 90 करोड़ की लागत से 300 बेड के नवीन अस्पताल भवन व 30 बेड के आईसीयू की घोषणा।
– लक्ष्मणगढ़ के धार्मिक पर्यटन स्थल श्री सांगलपति आश्रम, कुमास जागीर, गुलाबजति आश्रम गाड़ोदा, श्री गोंसाई मंदिर-कटेवा, गोविंदनाथ जी आश्रम- डूडवा तथा करमेती बाई आश्रम घस्सु का बास में विभिन्न विकास कार्य करवाए जाएंगे। नीमकाथाना के बलेश्वर में पर्यटन विकास के कार्य होंगे।
– सीकर के अरबन हाट का अधूरा काम पूरा होगा।
– सीकर में अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास खुलेगा।
– नीमकाथाना अस्पताल जिला अस्पताल में क्रमोन्नत होगा।
– नगर परिषद के 20 किमी दायरे में सड़कों की मरम्मत का कार्य होगा।
– नीमकाथाना में अपर जिला एवं सेशन न्यायालय खुलेगा।
– नीमकाथाना में एडीएम कार्यालय तथा नेछवा में एसडीएम कार्यालय प्रस्तावित।
– श्रीमाधोपुर में अतिरिक्त सिविल न्यायधीश व न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा लक्ष्मणगढ़ में सिविल न्यायधीश व न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट खुलेंगे।
– दांता व खंडेला में नए महाविद्यालय की घोषणा।
– रानोली में नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुलेाग।
– सीकर में आयुर्वेदिक, नेचरपैथी व योग महाविद्यालय खुलेगा।
– धार्मिक पर्यटन सर्किट के तहत खाटूश्यामजी में विकास कार्य होंगे।
– दांतारामगढ़ में राजकीय कन्या महाविद्यालय
– काछवा में खेल सुविधा का विकास होगा।
– हर ब्लॉक में स्टेडियम निर्माण।
– सीकर, लक्ष्मणगढ़ व धोद में टाउनशिप योजना।
-फतेहपुर के राजकीय धानुका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की उपजिला अस्पताल में क्रमोन्नति।
– पलसाना में आरओबी तथा फतेहपुर-सीकर रेलवे खंड में एक करोड़ 62 लाख की लागत से आरयूबी निर्माण।
– लक्ष्मणगढ़ में पानी निकासी के लिए 10 करोड़ की लागत से पंपिंग स्टेशन व डब्ल्यूडब्ल्यूटीपी आदि कार्य होंगे।
– जल जीवन मिशन के तहत हर घर कनेक्शन के तह फतेहपुर- लक्ष्मणगढ़ पेयजल परियोजना तथा इंदिरा गांधी नहर परियोजना का सीकर से एकीकरण।
– सीकर, लोसल व नीमकाथाना में पेयजल संवद्र्धन के लिए 17 करोड़ का प्रावधान।
– सीकर में टाउन हॉल बनेगा।
– राज्यमार्ग संख्या 13 पर नीमकाथाना, खेतड़ी, सिंघाना व झुंझुनूं रोड़ पर विकास कार्य होंगे।
– रींगस में नई उपतहसील खुलेगी।
– धोद व लक्ष्मणगढ़ में औद्योगिक क्षेत्र बनेंगे।
-सीकर के कई आश्रमों में होंगे विकास कार्य
– दांतारामगढ़ में नया पीएचसी खोला जाएगा।
– खाटू, पलसाना, खंडेला से चला व जाजोद से नरसास, डोआसरा, सोला, मंगलूणा (लक्ष्मणगढ़) तथा कोटपुतली से लोसल वाया सीकर व धोद सड़क का मेजर पेचवर्क कार्य होगा।
– रिपेयर, रिनोवेशन व रेस्टोरेशन योजना के तहत 14 जिलों में जलाशयों से संबंधित 127 करोड़ 71 लाख रुपए के 37 कार्य होंगे। इन जिलों में सीकर को शामिल किया गया है।
– सीवरेज सुविधा के लिए लोसल व श्रीमाधोपुर में एफएसटीपी लगाएं जाएंगे।