राजकीय कला महाविद्यालय कटराथल सीकर में छात्रसंघ के तत्वावधान में मल्हार-2018 तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज सोमवार को हुआ।
सीकर•Feb 05, 2018 / 07:10 pm•
vishwanath saini
सीकर. राजकीय कला महाविद्यालय कटराथल में छात्रसंघ के तत्वावधान में मल्हार-2018 तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज सोमवार को हुआ।
कार्यक्रम में प्रतिवेदन छात्रसंघ के परामर्शदाता प्रोफेसर महेश गिठाला ने प्रस्तुत किया।
छात्रसंघ अध्यक्ष विजेंद्र ढ़ाका ने महाविद्यालय को भुमी दिलाने का संघर्ष, पुस्तके लाने व खेल ग्राउंड का बजट पास करवाने आदि उपब्धियों को एसएफआई व विद्यार्थियों की जीत बताया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बलवान पूनियां ने राज्य व केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार भगवा में लपेटकर छात्र व जनविरोधी नितियां लागू करना चाहती है। लेकिन इन नित्तियों को लागू करने वालों को विद्यार्थी व जनता माफ नहीं करेगी।
नौजवान तैयारी तो कर रहा है, लेकिन उसे यह नहीं मालूम कि तैयारी वह किस परीक्षा की कर रहा है। क्योंकि सरकार विद्यालयों को पीपीपी मोड पर देकर नौकरियां खत्म करने में लगी है। बेरोजगारी बढ़ रही है।
हमारा देश व प्रदेश किस और जा रहा हैं। आज सरकारे मुद्दों से भटकाकर गुमराह करने की कोशिश कर रही है।
कार्यक्रम को शेखावाटी विश्विद्यालय कुलपति बीएल शर्मा, पंचायत समिति सदस्य हरि सिंह गढ़वाल ने संबोधित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल व सामुहिक नृत्य विचित्र वेशभुषा व एकल गायन की कई प्रस्तुतियां महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दी। कार्यक्रम में छात्रसंघ उपाध्यक्ष विकास काला, महासचिव संतोष, संयुक्त सचिव अभिषेक जोशी, एसएफआई जिलाध्यक्ष सुरेश ढ़ाका, जिला सचिव गोविंद शर्मा, महेंद्र कोलिड़ा, अनिल खीचड़, महिपाल, दीपेंद्र राठौड़ व उमेश मुंड आदि मौजूद रहे।
Hindi News / Photo Gallery / Sikar / PHOTOS : मल्हार 2018 में थिरके छात्राओं के कदम, देखता रह गया हर कोई