शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व विधायक अमराराम ने सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 19 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिसकर्मियों ने छात्राओं पर बर्बरता से लाठियां बरसा कर अपराध किया है फिर भी सरकार चुप बैठी है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। प्रदेश में कोई सरकार रही ही नहीं है। उन्होंने कहा कि अब मजबूरन 16 को आर-पार की लड़ाई लडेंगे। हमनें प्रशासन को 7 दिन का समय दिया था, जो रविवार को समाप्त होगा। सोमवार को कृषि मंडी में बड़ी सभा का आयोजन होगा। जिसमें गांव-ढाणियों से काफी संख्या में लोग पहुंचेंगे। इस मौके पर माकपा के जिला सचिव किशन पारीक ने कहा कि जिले के 30 लाख लोग बेटियों के अपमान को बर्दाश्त नही करेंगे। उन्होंने कहा कि लगातार सरकार को मांग पत्र देने के बाद भी सरकार ने दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
जिले में नौ सितंबर को हुए बंद का ऐलान करने वाले माकपा नेता और जक्का जाम करने वाले समर्थकों के खिलाफ 22 थानों में मामले दर्ज हुए है। एक एफआइआर में एक व्यक्ति का नाम दो बार लिखकर पुलिस क्या साबित करना चाहती हैं।