वैक्सीन तैयार लेकिन मंजूरी नहीं
लम्पी रोग से पशुओं को बचाने के लिए पिछले साल वैक्सीन तैयार हो चुकी है। लॉचिंग के बावजूद इस वैक्सीन की बजाए पशुओं का टीकाकरण गॉट पॉक्स वेक्सीन से किया जा रहा है। जबकि अकेले सीकर जिले में हजारों पशुओं की लम्पी वायरस के कारण अकाल मौत हो चुकी है।
‘बिजली कनेक्शन लेकर क्या करोगे, मुझे ही कुछ राशि दे देना’
सावधानी जरूरी
लम्पी वायरस के केस नागौर जिले में आ चुके हैं। अच्छी बात है कि इस वायरस के फैलने की सूचना नही हैं। ऐसे में सीकर जिले में पशुपालकों को सावधानी रखनी चाहिए।
वीरेन्द्र शर्मा, प्रभारी, जिला रोग निदान प्रयोगशाला