सीकर

Churu News: लव मैरिज करने के बाद थाने पहुंची युवती, प्रेमी को भी साथ लाई; दर्ज कराई शिकायत

Churu News Today: लव मैरिज के बाद प्रेमी युगल थाने पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। मामला चूरू जिले के रतनगढ़ थाने की है। जानिए पूरा मामला।

सीकरDec 26, 2024 / 06:30 pm

Suman Saurabh

Demo Photo

राजस्थान के चूरू में एक युवती को प्यार करना महंगा पड़ गया। उसके अपने ही घरवाले उसकी जान के पीछे पड़ गए। युवती और उसके प्रेमी को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। साथ ही युवती पर प्रेमी को छोड़ने का दबाव भी बनाया जा रहा है। प्रेमी युगल ने थाने पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। मामला चूरू जिले के रतनगढ़ थाने की है।

टीचिंग करती है युवती

युवती अनीता सिहाग (19) ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि वह टीचिंग का काम करती है। उसे अपने एक परिचित से प्यार है। वह 17 दिसंबर को घर से भाग गई और शादी कर ली। जब यह बात मेरे परिजनों को पता चली तो वे मुझ पर मेरे प्रेमी को छोड़ने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी है।

लंबे समय से एक-दूसरे के साथ है प्रेम संबंध

अनीता ने बताया कि वह और उसका प्रेमी लंबे समय से एक-दूसरे के साथ प्रेम संबंध में हैं। मेरे परिजन मुझ पर किसी और से शादी करने का दबाव बना रहे थे। इस दौरान मैंने घर से भागकर अपने परिजनों को बताए बिना शादी कर ली। मेरे प्रेमी के परिजनों को इस शादी से कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन मेरे परिजन मुझ पर उसे छोड़ने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने ऐसा न करने पर हम दोनों को जान से मारने की धमकी दी।

आटा साटा में युवती शादी करवाना चाहते हैं परिजन

युवती ने आगे बताया कि करीब 3 साल पहले उसके घरवालों ने उसकी शादी की बात की थी। वे उसके भाई की शादी के बदले आटा साटा में उसकी शादी करवाना चाहते थे। अनीता ने बताया कि उसे यह रिश्ता पसंद नहीं था। जनवरी 2025 में वह उसकी शादी करवाने वाले थे। लेकिन उससे पहले ही 16 दिसंबर को वह सुबह स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकल गई। अगले दिन 17 दिसंबर को दोनों ने शादी कर ली। इधर, युवती के घरवाले ने थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें

4 बच्चों की मां को 30 साल के ड्राइवर से हो गया प्यार, लिव-इन में रहने पर ससुराल वालों ने पीटा तो पहुंच गई थाने

Hindi News / Sikar / Churu News: लव मैरिज करने के बाद थाने पहुंची युवती, प्रेमी को भी साथ लाई; दर्ज कराई शिकायत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.