सीकर

गैंगस्टर आनंदपाल की साथी लेडी डॉन अनुराधा के लिए सीकर में भारी पुलिस जाप्ता तैनात

गैंगस्टर आनंदपाल की महिला साथी व लेडी डोन अनुराधा को मंगलवार को सीकर कोर्ट में पेश किया गया। लेडी डोन को कड़ी सुरक्षा के बीच नागौर जेल से यहां कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था।

सीकरJan 16, 2019 / 01:49 pm

Vinod Chauhan

गैंगस्टर आनंदपाल की साथी लेडी डॉन अनुराधा के लिए भारी पुलिस जाप्ता तैनात

सीकर.

गैंगस्टर आनंदपाल की महिला साथी व लेडी डोन अनुराधा को मंगलवार को सीकर कोर्ट में पेश किया गया। लेडी डोन को कड़ी सुरक्षा के बीच नागौर जेल से यहां कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। इसके बाद वापस उसे पुलिस के साथ वापस नागौर जेल के लिए रवाना कर दिया गया। हालांकि इस दौरान पुलिस का भारी जाप्ता मौजूद रहने से कोर्ट परिसर भी पुलिस छावनी में बदल गया। प्रशिक्षु डीवाइएसपी सुनील सिहाग ने बताया कि सुरक्षा के लिए लेडी डोन खातिर पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। कोर्ट में पेशी के बाद उसे वापस नागौर जेल भिजवा दिया गया।

यह भी पढ़ें

छोटे भाई की मौत के बाद बड़े भाई की भी दर्दनाक मौत से परिवार में मचा कोहराम, सऊदी से नये साल पर आया था घर

शहीद को सलाम: दहलीज पर मां दिनभर करती रही अपने लाल का इंतजार, पार्थिव देह को देखने के लिए पल पल भारी

 

Hindi News / Sikar / गैंगस्टर आनंदपाल की साथी लेडी डॉन अनुराधा के लिए सीकर में भारी पुलिस जाप्ता तैनात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.