सीकर

कैंटर से टकराई कार के उड़े परखच्चे, 1 ही परिवार के 4 लोगों की मौत, अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे थे हरिद्वार

हसामपुर निवासी रूडमल शर्मा की अस्थि विसर्जन के लिए परिवार के सदस्य हरिद्वार गए थे। अस्थि विसर्जन के लिए परिवार के सदस्य 2 कार से गये थे जिनमें से एक कार कैंटर से टकरा गई।

सीकरJul 02, 2024 / 02:46 pm

Akshita Deora

हरियाणा के फर्रुखनगर में सोमवार को कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे पर हुए सडक हादसे में इलाके के हसामपुर निवासी एक ही परिवार की 3 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मामले के अनुसार हसामपुर निवासी रूडमल शर्मा की अस्थि विसर्जन के लिए परिवार के सदस्य हरिद्वार गए थे। अस्थि विसर्जन के लिए परिवार के सदस्य 2 कार से गये थे जिनमें से एक कार कैंटर से टकरा गई। हादसे में रूडमल शर्मा की पत्नी कमला कौशिक (90), उनके बेटे बजरंग कौशिक (48), बजरंग की पत्नी सुनीता कौशिक (45) और सुनीता की देवरानी किरण कौशिक (40)पत्नी राकेश कौशिक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राकेश के पुत्र हिमांशु कौशिक व अंकुश कौशिक घायल हो गये।
यह भी पढ़ें

बहन को लेने ससुराल पहुंचा भाई तो चौक में पड़ी थी लाश, पत्थर काटने की मशीन से ऐसे कर दी हत्या

इन दोनों को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हिमांशु की हालत गंभीर है, जबकि अंकुश खतरे से बाहर है। हादसा इतना भयावह रहा कि कार के परखच्चे तक उड़ गये। पीछे से आ रहे वाहनों के चालकों ने घायलों को बाहर निकाल। हादसे की सूचना हसामपुर में पहुंची लोगों में शोक छा गया।

Hindi News / Sikar / कैंटर से टकराई कार के उड़े परखच्चे, 1 ही परिवार के 4 लोगों की मौत, अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे थे हरिद्वार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.