सीकर

VIDEO: पुलिस थाने पहुंचे किन्नर, पहलवान व उसके साथियों पर लगाए गंभीर आरोप

राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे में किन्नरों से बंधी मांगने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।

सीकरMar 03, 2022 / 03:52 pm

Sachin

सीकर/श्रीमाधोपुर. राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे में किन्नरों से बंधी मांगने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। नागौर की कुचामन निवासी किन्नर सजना कवर ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि श्रीमाधोपुर निवासी दीपक गुर्जर उर्फ पहलवान ने बुधवार को उसे मोबाइल पर फोन किया था। जिसमें उसने 50 हजार रुपए की मासिक बंधी देने की बात कही। मना करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट में बताया कि दीपक गुर्जर के अलावा पलसाना निवासी मनीषा बाई, सोनियाबाई व उनके साथी उसे व उसके चेलों को परेशान कर रहे हैं। धमकी दी जा रही है कि दीपक गुर्जर अपराधी प्रवृति का है। जिसके गुंडों का बहुत बड़ा सर्किल है। पुलिस प्रशासन भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। वह चार बार जेल भ जा चुका है। वह जैसा कहे वैसा ही करो। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

फेसबुक पर शोक सभा के साथ धमकी
रिपोर्ट में सजना कंवर ने बताया कि पहले भी आरोपी मनीषा बाई व सोनिया बाई ने दिव्या बाई उर्फ देवेन्द्र सिंह व उसके बच्चे की मृत्यु का शोक सभा करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उसने खुली चेतावनी देते हए भविष्य में ऐसी ही शोक सभा काजू बाई व उसके चेलों की करने की बात लिखी थी।
रिपोर्ट के साथ पीडि़त ने संबंधित वीडियो व ऑडियो भी पुलिस को उपलब्ध करवाए हैं।

चेलों के साथ की मारपीट
सजना कवर ने मीडिया को बताया कि आरोपियों ने अवैध वसूली के लिए उसके चेलों के साथ मारपीट भी की है। वहीं, आए दिन धमकी देते रहते हैं। मांग की कि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाए।

Hindi News / Sikar / VIDEO: पुलिस थाने पहुंचे किन्नर, पहलवान व उसके साथियों पर लगाए गंभीर आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.