सीकर

Khatu Shyam Mandir: खाटूश्याम भक्तों के लिए बड़ी खबर, 15 मई को बंद रहेगा मंदिर, ये वजह आई सामने

राजस्थान का खाटू श्याम मंदिर 15 मई को बंद रहेगा। जिसके चलते पूरे दिन लोग को श्याम बाबा के दर्शन नहीं कर सकेंगे।

सीकरOct 23, 2024 / 12:06 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान का खाटू श्याम मंदिर भारत के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। भारत के अन्य राज्यों से भी लोग यहां अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं। लेकिन इस बार खाटूश्याम मंदिर से बडी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि 15 मई को खाटू श्याम मंदिर बंद रहेगा। जिसके चलते पूरे दिन लोग श्याम बाबा के दर्शन नहीं कर सकेंगे।

बंद रहेगा मंदिर

लखदातारी बाबा श्याम की विशेष सेवा पूजा व तिलक श्रृंगार के चलते भक्तों को 15 मई को दिनभर बाबा श्याम के दीदार नहीं हो सकेंगे। श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि 14 मई को रात दस बजे से अगले दिन 15 मई को शाम 5 बजे तक पट बंद रहेंगे। खाटू श्याम मंदिर के अस्तित्व में आने के पीछे एक बहुत ही रोचक कथा है। आइए जानते है…
यह भी पढ़ें

राजस्थान का ये कलेक्टर 1 नहीं बल्कि 3 जिलों की संभालेंगे कमान, अब मिली इन जिलों की जिम्मेदारी

खाटू श्याम असल में भीम के पोते और घटोत्कच के बेटे बर्बरीक हैं। इन्हीं की खाटू श्याम के रूप में पूजा की जाती है। बर्बरीक में बचपन से ही वीर और महान योद्धा के गुण थे और इन्होंने भगवान शिव को प्रसन्न कर उनसे तीन अभेद्य बाण प्राप्त किए थे। इसी कारण इन्हें तीन बाण धारी भी कहा जाता है। इस मंदिर की एक बहुत ही खास और अनोखी बात प्रचलित है। कहा जाता है कि जो भी इस मंदिर में जाता है इसे बाबा श्याम का हर बार एक नया रूप देखने को मिलता है। कई लोगों को उनके आकार में भी बदलाव नजर आता है।
यह भी पढ़ें

एक टीचर ने रिश्तेदारों को ऐसे बनाया थानेदार, पटवारी, बाबू… पोल खुली तो सब हो गए गायब

संबंधित विषय:

Hindi News / Sikar / Khatu Shyam Mandir: खाटूश्याम भक्तों के लिए बड़ी खबर, 15 मई को बंद रहेगा मंदिर, ये वजह आई सामने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.