खाटूश्यामजी मेले में पहली बार पुलिस की टुकड़ियां पैदल ही करेगी गश्त, VIP दर्शनों की व्यवस्था रहेगी पूरी तरह बंद, जानें इस साल मेले की व्यवस्थाएं
ई-रिक्शा से पहुंचेंगे श्रद्धालु
श्याम मेले में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से श्याम नगरी के चारों जोन में अलग-अलग पार्किंग स्टैण्ड बनाए जाएंगे। इन पार्किंग जोन की दूरी पांच से दस किलोमीटर रहेगी। यहां से कुम्भ मेले की तर्ज पर भक्तों को बसों के जरिए 52 बीघा पार्किंग में लाया जाएगा। यहां से भक्त पंजीकृत ई-रिक्शा के जरिए मेला परिसर में पहुंचेंगे।
12 दिन का होगा मेला
पिछले साल मेले में आए भक्त: 30 लाख अधिक रोजगार मिलेगा: 30 हजार से अधिक लोगों को मेले में भंडारे लगेंगे: 150 से अधिक स्थानों पर
Khatu Shyam Mela: इस बार फाल्गुनी मेले में भक्तों को मिलेंगी कई सुविधाएं, ऐसे कर पाएंगे बाबा श्याम के लाइव दर्शन
मेले में भक्तों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। मेले में कई नवाचार भी देखने को मिलेंगे।-मुकुल शर्मा, जिला कलक्टर, सीकर भक्तों को सुगम आवागमन के साथ दर्शन कराने पर पूरा फोकस है। इसके हिसाब से मेले का प्लान तैयार किया है।
-भुवन भूषण यादव, एसपी, सीकर
यह जानना भी जरूरी…
छोटे-बड़े डीजे पर मेला परिसर में पूरी तरह पाबंदी रहेगी। ढोल नगाड़ों को तोरण द्वार से आगे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। निशानों की ऊंचाई 8 फीट रखने और उन पर रेडियम लगाने होंगे।Hindi News / Sikar / Khatu Shyam Mela 2025: AI भक्तों को पहुंचाएगा श्याम दरबार, VIP दर्शन बंद, जानें इस साल क्या रहेगी व्यवस्थाएं