सीकर

खाटू श्यामजी में सड़कों पर उतरे लोग, पूरा बाजार बंद; भजनलाल सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, जानिए क्यों

Khatu Dham market closed: बंद समर्थकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने मांग नहीं मानी तो आने वाले समय में खाटूधाम को लंबे समय तक बंद कर दिया जाएगा।

सीकरAug 08, 2024 / 03:06 pm

Anil Prajapat

Khatu Shyam Corridor: सीकर। खाटूधाम में 100 करोड़ की लागत से कॉरिडोर बनने से पहले ही व्यापारी संगठनों ने भजनलाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। व्यापारी संगठनों ने गुरुवार को सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। खाटूधाम के मास्टर प्लान 2041 के विरोध में सुबह से ही श्याम नगरी पूर्णतया बंद है। संघर्ष समिति के आह्वान पर बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। खाटूधाम में सभी बाजारों की दुकानों सहित होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउस बंद है। ई-रिक्शा ने भी बंद का समर्थन किया है। बंद समर्थकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने मांग नहीं मानी तो आने वाले समय में खाटूधाम को लंबे समय तक बंद कर दिया जाएगा।
व्यापारी संगठन खाटूधाम के मास्टर प्लान 2041 को खारिज करने की मांग कर रहे है। बंद समर्थकों का आरोप है कि मास्टर प्लान को लेकर खाटूश्यामजी कस्बे के रहने वाले लोगों से कोई राय नहीं ली गई। ऐसे में मास्टर प्लान लागू होने से खाटूश्यामजी कस्बा पूरी तरह तहस-नहस हो जाएगा। कस्बे के कई लोगों की जमीन इस मास्टर प्लान में चली जाएगी और वो रोड पर आ जाएंगे। इसके अलावा खाटूश्यामजी में रहने वाले लोगों को भी भारी नुकसान होगा।

लंबे समय तक खाटूधाम को बंद करने की चेतावनी

संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि खाटूश्यामजी मास्टर प्लान 2041 का प्रारूप धरातल से मिलान नही खा रहा है। इसमें आम जनता और व्यापारियों को नुकसान होगा। ऐसे में बंद किया है। आज सुबह से ही खाटूश्यामजी में दुकानें बंद है। साथ ही मास्टर प्लान 2041 को रद्द करने की मांग की। अगर भजनलाल सरकार ने हमारी मांग नहीं मानीं तो आने वाले समय में लंबे समय तक खाटू श्यामजी को बंद किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां बारिश के बीच आसमान से गिरा 15-20 किलो वजनी बर्फ का गोला, ग्रामीणों में बना कौतूहल

Khatu Dham market

बंद के चलते श्रद्धालु परेशान

संपूर्ण बाजार बंद होने के चलते श्रद्धालुओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं को खाने पीने की वस्तु सहित आवास की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। वहीं, ई-रिक्शा चालकों द्वारा बंद को समर्थन देने से श्रद्धालुओं को पैदल ही आने-जाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें

Amritlal Meena: लगातार तीन बार बने विधायक, कुछ ऐसा रहा अमृतलाल का राजनीतिक सफर

क्यों हो रहा विरोध?

हाल ही में प्रदेश की भजनलाल सरकार ने खाटूश्यामजी में कॉरिडोर बनाने व मंदिर को भव्यता प्रदान करने के लिए 100 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान की घोषणा की थी, ताकि इसे अयोध्या व काशी की तर्ज पर विकसित किया जा सके। खाटूधाम में सड़कों की चौड़ाई, चौराहे व पार्क निर्माण होने से लोगों को अपनी दुकानों की जमीन गंवानी पड़ेगी और वो बेरोजगार हो जाएंगे। इसी के चलते स्थानीय लोग भजनलाल सरकार के मास्ट प्लान का विरोध कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Rajasthan News: राजस्थान की इस महिला MLA का फेक अश्लील फोटो वायरल, सियासी गलियारों में मची खलबली

Hindi News / Sikar / खाटू श्यामजी में सड़कों पर उतरे लोग, पूरा बाजार बंद; भजनलाल सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, जानिए क्यों

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.