सीकर

Baba Shyam Birthday 2023 : खाटूनगरी में मना बाबा श्याम का जन्मदिन, एक लाख भक्तों ने लिया आशीर्वाद

Khatu Shyam birthday : खाटूनगरी में श्याम बाबा का जन्मदिन मना। पूरी खाटूनगरी में एक ही गूंज-हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम। केक काटकर मांगी गई मनौती, श्याम दरबार में भक्तों का रैला पहुंचा।

सीकरNov 24, 2023 / 12:56 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Khatu Shyam birthday

Khatu Shyam birthday : खाटूनगरी में गुरुवार अल सुबह से देर शाम तक हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम की गूंज रही। बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर पांच लाख से अधिक भक्तों ने धोक लगाकर मनौती मांगी। भक्तों में सबसे पहले लखदातार को बधाई देने की होड़ में लगी रही। कार्तिक शुक्ला प्रबोधनी (देवउठनी ) एकादशी के मौके पर हारे के सहारे बाबा श्याम के जन्मदिन के मौके पर मथुरा व वृंदावन के कारीगरों ने फूलों से खास सजावट की। दशमी की रात से लगातार तोरण द्वार से पदयात्रा मार्ग श्याम मंदिर तक श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। रींगस रोड़ पर पिछले दो दिनों से मेला जैसा माहौल बना हुआ है।

मंदिर परिसर स्थित गोपीनाथ मंदिर में पुजारी गोपाल व्यास, गुवाड़ चौक स्थित श्री प्राचीन राधा वल्लभ मंदिर में पुजारी पुरुषोत्तम शर्मा व काशीदा बावड़ी पर स्थित शीश के दानी श्याम मंदिर आदि मंदिर में भगवान को भोग लगाकर प्रसादी बांटी। दुकानों पर एक किलो से लेकर दो क्विंटल से अधिक के केक की जमकर बिक्री हुई। मेले का समापन द्वादशी शुक्रवार को होगा।

कीर्तन में हुआ श्याम का गुणगान

एकादशी की रात्रि को श्री श्याम पंचायती विश्राम भवन, होटलसवामणी, राधे की हवेली, श्री श्याम तोदी भवन, श्री श्याम मित्र मण्डल, गढवाली सहित अन्य धर्मशालाओं में श्याम भक्तों ने बाबा की जोत जलाकर व केक काटकर भजन व कीर्तन के माध्यम से लखदातारी श्याम का गुणगान किया। इस दौरान नंदकिशोर शर्मा, लखबीर सिंह लक्खा, पप्पू शर्मा खाटूवाले, अमानत अली खाटू भजन गायको आदि ने हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम.., कीर्तन की है रात..जैसे अनेक प्रसिद्ध भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

यह भी पढ़ें – खाटू श्याम मंदिर का 22 को दिनभर बंद रहेगा कपाट, दर्शन से पहले जान ले वजह

यह भी पढ़ें – खाटू में कल से तीन दिन तक धारा 144 लागू, कलक्टर ने जारी किया आदेश, आतिशबाजी भी BAN

Hindi News / Sikar / Baba Shyam Birthday 2023 : खाटूनगरी में मना बाबा श्याम का जन्मदिन, एक लाख भक्तों ने लिया आशीर्वाद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.