देसी व विदेशी वस्तुओं से सज रहा है श्याम दरबार
श्याम दरबार को सजाने में देसी व विदेशी वस्तुओं का उपयोग किया जा रहा है। मुख्य कारीगर अविराम पात्रा व ठेकेदार मधुसूदन ने बताया कि 4 लाख के करीब रंग – बिरंगे आर्टिफिशियल फूल व लटकन चाइना से मंगवाए गए है। 1000 थर्माकोल, 700 पीस प्लाई, 2000 बांस, 10000 मीटर रंग-बिरंगा कपड़ा, कोलकाता लटकन 1 ट्रक, दिल्ली व कोलकाता से सुगंधित फूल, 2 क्विंटल कील, 2 क्विंटल तार आदि सामान काम में लिया जा रहा है।
लक्खी मेले पर अपडेट, 11 मार्च से रहेगा रींगस से खाटूश्यामजी तक नो-व्हीकल जोन, रेवाड़ी से चलेगी स्पेशल ट्रेन
देश के प्रमुख मंदिरों को सजा चुकें है ये कारीगर
बंगाल के कारीगरों को मंदिर आदि को सजाने का विशेष हुनर है। श्याम मंदिर को सजा रहे कारीगर माता वैष्णों देवी, चिंतापूर्णी मंदिर, ओडिसा का जगन्नाथ मंदिर, तिरूपति बालाजी मंदिर, मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर आदि को सजा चुके हैं ।