विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम (World Famous khatu mela ) का दस दिवसीय फाल्गुनी लक्खी मेला 9 मार्च से शुरू होगा। इस बार खाटूधाम (Khatu Dham) पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को दस किलोमीटर का सफर तय करने के बाद लखदातारी श्री श्याम प्रभु के दर्शन हो सकेंगे। भक्तों को तकरीबन पांच घंटे से भी अधिक समय लगेगा। अनुमान है कि इस बार 40 लाख से भी अधिक भक्त मेले में पहुंचेंगे। इसके लिए मंदिर कमेटी व जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। वहीं भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो इस बात का भी खासा ध्यान रखा जा रहा है। मेले में इस बार भक्तों के लिए रहेगी ये व्यवस्था…
10 किलोमीटर के बाद होगा बाबा श्याम का दीदार
भक्तों को रींगस रोड़ पर बने सरकारी पार्किंग के सामने बने मुख्य प्रवेश द्वार से होकर बिजली ग्रिड होते हुए खटीकान मोहल्ला, कैरपुरा तिराहा से लामिया तिराहे के पास बांस-बल्लियों से बनी लाइन से होकर लखदातार मैदान में बने जिगजैग से होकर रावण टीबे के पास से होते हुए श्री श्याम बगीची के पास बने मुख्य मेला मैदान के जिगजैग पार करने के बाद मंदिर (Khatu Temple) में विराजित हारे के सहारे श्याम सरकार के दर्शन होंगे। उक्त सभी व्यवस्थाएं जिला प्रशासन की देखरेख में श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से की जा रही है।
25 हजार बल्ली बांस और क्विंटलों रस्सी लगेंगी
मेले के दौरान दर्शन मार्ग में बन रहे जिगजैग और लाइनों में तकरीबन 15 हजार बल्ली, 10 हजार बांस, 500 बंडल रस्सी लगेगी। इस काम में 150 से ज्यादा मजदूर लगे हुए है।
181 सीसीटीवी और दो ड्रोन की निगरानी में मेला
बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन करवाने के साथ उनकी सुरक्षा को लेकर श्री श्याम मंदिर कमेटी गंभीर नजर आ रही है। मेले पर पैनी नजर रखने के लिए कमेटी ने संपूर्ण मेला क्षेत्र में 181 सीसीटीवी कैमरे और दो ड्रोन कैमरों से नजर रखेगी। वर्तमान में खाटू मंदिर परिसर में 50 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। जिनमें चार दूर तक देखने वाले जूमिंग कैमरे भी शामिल है। वहीं संपूर्ण कस्बे में 25 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। जिनका कंट्रोल रूम पुलिस थाने में बना हुआ है। वहीं फाल्गुन मेले के दौरान संपूर्ण मेला परिसर में 106 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि व्यवस्था के चलते इनकी संख्या में बढोतरी भी की जा सकती है। मंदिर परिसर में दो बेग स्केनर मशीन लगाई जाएगी। मेला ग्राउंड में चार डीएफएमडी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) लगाए जाएंगे। जिनमें जांच होने के बाद ही श्रद्धालु श्याम मंदिर में प्रवेश करेंगे। यह 9 जेड नाइन जोन वाक का डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर प्रत्येक श्रद्धालु की सिर से लेकर पांव तक की जांच करेगा। मंदिर कमेटी ने इन नए उपकरणों की खरीद भी कर ली है। वहीं सुरक्षा गार्डो के पास हेडिंल मेटल डिटेक्टर भी रहेंगे।
8000 जवान संभालेंगे कमान
मंदिर परिसर में 70 सुरक्षा गार्ड, 2 गन मैन, 5 सुपरवाइजर, 1 सुरक्षा अधिकारी नियमित रूप से लगे हुए है। वहीं मेले के अवसर पर 500 सुरक्षा गार्ड संपूर्ण मेला परिक्षेत्र में अतिरिक्त लगाए जाते है। जिनमें महिला सुरक्षा गार्ड भी शामिल है। कमेटी द्वारा पुलिस प्रशासन की ओर से दो सौ होमगार्ड भी मंगवाए जाते है। सभी का भगुतान कमेटी द्वारा किया जाता है। मेले में 8000 जवान सुरक्षा की कमान संभालेंगे।
एएनपीआर कैमरा गाड़ी नंबरों को करेगा सेव
श्री श्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष शिंभु सिंह चौहान व मंत्री कालू सिंह चौहान ने बताया कि कमेटी की ओर से इस बार विशेष एएनपीआर कैमरा मंगवाया है। जिसको मेले में वाहनों के प्रवेश और निकासी मार्ग पर लगाया जाएगा। यह कैमरा मेले में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की गाड़ी के नंबर प्लेट को स्किन कर उसके डाटा को सेव करेगा।