सीकर

मेहनत के बूते बनाई देशभर में पहचान

हर बैड के लिए मिलेंगे दस हजार रुपए

सीकरJan 04, 2022 / 06:53 pm

Puran

sikar

सीकर। सीकर जिले के सबसे बड़े कल्याण अस्पताल ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाणीकरण कार्यक्रम ( एनक्वॉस) के तहत सर्टिफाइड होकर देश के चिकित्सा संस्थानों में एक नई पहचान बनाई है। पहले प्रयास में सर्टिफाइड होने से कार्यक्रम के तहत अब कल्याण अस्पताल और नेहरू पार्क जनाना अस्पताल को प्रति बैड दस हजार रुपए की राशि चिकित्सा सेवाओं को बेहतर करने के लिए मिलेगी। इसके लिए प्रदेश स्तर से प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जिला दक्षता मेंटर डा सावित्री ने बताया कि कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डा किरण नागपाल के नेतृत्व में हैल्थ मैनेजर अमित कौशिक, सीनियर क्वालिटी कॉर्डिनेटर नरेश लमोरिया, क्वालिटी कॉर्डिनेटर अनूप कुमार ने कल्याण अस्पताल की और क्वालिटी कॉर्डिनेटर अनिल बाजिया ने नेहरू पार्क स्थित जनाना अस्पताल की कमान संभाली। कडी मेहनत के दोरान चैकलिस्ट के आधार पर सुधार करवाया गया। इन सबकी मेहनत का नजीता है कि कल्याण अस्पताल और जनाना अस्पताल की 489 बैड क्षमता के अनुसार दस हजार रुपए प्रति बेड मिलेंगे। इस दौरान डा बीएल राड, डा रामरतन यादव, डा योगेश झारवाल, डा बीएस गढ़वाल, डा जीएस थालौड, डा जगदीश सीगड़ सहित कार्यक्रम से जुड़े चिकित्सक व स्टॉफ मौजूद रहा।
रेडियोलॉजी को सर्वाधिक अंक

एनक्वॉस कार्यक्रम के तहत कल्याण अस्पताल का 15 से 17 नवम्बर के बीच केन्द्र से आई टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने सर्विस प्रोविजन को 88 प्रतिशत, पेंशेंटस राइट्स को 89 प्रतिशत, इनपुट को 87 प्रतिशत, सर्पोट सर्विस को 86, क्लिीनिकल सर्विसेज को 91, इन्फेक्शन कंट्रोल को 90 , क्वालिटी मैनेजमेंट को 87 ओर आउटकम को 91 प्रतिशत अंक दिए। वहीं अस्पताल के 18 विभागों में सर्वाधिक अंक रेडियोलॉजी और ब्लड बैंक को क्रमश:95-95 प्रतिशत अंक मिले हैं।
विधायक दी राशि

कॉलेज प्रबंधन के अनुसार कल्याण अस्पताल की सेवाओं के सुधार के लिए शहर विधायक राजेन्द्र पारीक ने अपने कोष से करीब पौने दो करोड़ रुपए की राशि खर्च की। जिसके कारण अस्पताल में नया आईसीयू और नई एक्सरे मशीन सहित अन्य उपकरण लगाए जा सके। जिससे मरीजों को फायदा मिला और मरीजों ने इसका टीम को फीडबैक दिया।

Hindi News / Sikar / मेहनत के बूते बनाई देशभर में पहचान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.