रेडियोलॉजी को सर्वाधिक अंक एनक्वॉस कार्यक्रम के तहत कल्याण अस्पताल का 15 से 17 नवम्बर के बीच केन्द्र से आई टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने सर्विस प्रोविजन को 88 प्रतिशत, पेंशेंटस राइट्स को 89 प्रतिशत, इनपुट को 87 प्रतिशत, सर्पोट सर्विस को 86, क्लिीनिकल सर्विसेज को 91, इन्फेक्शन कंट्रोल को 90 , क्वालिटी मैनेजमेंट को 87 ओर आउटकम को 91 प्रतिशत अंक दिए। वहीं अस्पताल के 18 विभागों में सर्वाधिक अंक रेडियोलॉजी और ब्लड बैंक को क्रमश:95-95 प्रतिशत अंक मिले हैं।
विधायक दी राशि कॉलेज प्रबंधन के अनुसार कल्याण अस्पताल की सेवाओं के सुधार के लिए शहर विधायक राजेन्द्र पारीक ने अपने कोष से करीब पौने दो करोड़ रुपए की राशि खर्च की। जिसके कारण अस्पताल में नया आईसीयू और नई एक्सरे मशीन सहित अन्य उपकरण लगाए जा सके। जिससे मरीजों को फायदा मिला और मरीजों ने इसका टीम को फीडबैक दिया।