इंजीनियरिंग-मेडिकल, बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं के बाद अब सीकर सेना में अफसर देने की भी फैक्ट्री बन गया है। एनडीए एसएसबी 152 कोर्स फाइनल मेरिट सूची में शिक्षानगरी के होनहारों ने देशभर में अपनी चमक बिखरी है।
सीकर•Apr 04, 2024 / 11:49 am•
Akshita Deora
इंजीनियरिंग-मेडिकल, बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं के बाद अब सीकर सेना में अफसर देने की भी फैक्ट्री बन गया है। एनडीए एसएसबी 152 कोर्स फाइनल मेरिट सूची में शिक्षानगरी के होनहारों ने देशभर में अपनी चमक बिखरी है। पालवास रोड स्थित प्रिंस एनडीए एकेडमी एवं प्रिंस सैनिक स्कूल के 13 विद्यार्थियों का सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थियों में प्रिंस की प्रतिभा बुडानिया, राधेश्याम मान, कुलदीप झाला, पंकज बुरा, सुनील कुमार, दीपक तेवतिया, उज्जवल सिंह, मोहित बुगालिया, समर प्रताप सिंह, अश्विन चौधरी, वरुण रतनू, शुभम गोरा एवं आदित्य सिंह शामिल हैं। इन कैडेट्स को ट्रेनिंग के बाद सेना में सीधे लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति मिलेगी।
चूरू की बेटी ने किया कमाल, देशभर में मच गया धमाल
मूलत: गेटा का बास, झुंझुनूं एवं वर्तमान में शांतिनगर चूरू निवासी प्रतिभा बुडानिया ने छात्रा वर्ग में ऑल इंडिया लेवल पर 18वीं रैंक हासिल की है। छात्राओं के लिए इस भर्ती में केवल 35 पद हैं। प्रतिभा के पिता जगपाल बुडानिया सरकारी शिक्षक हैं एवं माता सुमन बुडानिया सरकारी जीएनएम हैं। प्रतिभा ने कहा कि छात्राओं को एनडीए में पदों की संख्या पर कभी ध्यान नहीं देना चाहिए क्योंकि उन्हें सफल होने के लिए केवल एक सीट की ही जरूरत होती है।
Hindi News / Sikar / राजस्थान का ये जिला सेना में अफसर देने की बन रहा फैक्ट्री, बेटियां भी देशभर में मचा रही धमाल