सीकर

नवरात्र 2018 : जीणधाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, लक्खी मेला शुरू

Jeenmata Sikar Rajasthan : राजस्थान के सीकर जिले में स्थित शक्तिपीठ जीणधाम में अश्विन नवरात्रा मेला बुधवार को घट स्थापना के साथ ही शुरू हो गया।

सीकरOct 10, 2018 / 04:37 pm

vishwanath saini

Jeen Mata navratri Mela 2018

जीणमाता(सीकर). देशभर में नवरात्रि 2018 की धूम शुरू हो गई है। चहुंओर आस्था और उमंग का माहौल है। इस बीच राजस्थान के सीकर जिले में स्थित शक्तिपीठ जीणधाम में अश्विन नवरात्रा मेला बुधवार को घट स्थापना के साथ ही शुरू हो गया।

 

जीणमाता नवरात्र


-जीणमाता किशनलाल पुजारी ने बताया कि मुख्य मंदिर में सुबह माता का विशेष श्रृंगार किया जाएगा।
-पंचामृत से विशेष स्नान के बाद गांधीधाम की विशेष पौशाक से माता को श्रृंगार किया जाएगा।
-मुख्य मंदिर की सभी प्रतिमाओं को सिंदूरी चोला चढ़ाया जाएगा।
-मुख्य मंदिर परिसर को कोलकाता के विशेष फूलों के आकर्षक ढग से सजाया जाएगा।
-मंदिर ट्रस्ट के महेन्द्र पुजारी, सुरेश पुजारी, बंशीधर पुजारी,दीपक पुजारी व भगवान सिंह चौहान हैं।
-पुजारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं के सुविधार्थ बेरिकेट्स व सुलभ दर्शन की व्यवस्था की गई है।
-मुख्य मंदिर में लगे स्तंभों पर सरदारशहर के कारीगरों द्वारा चांदी मंढवाने का कार्य किया जा रहा है।
-उधर ग्राम पंचायत द्वारा सफाई व रोशनी आदि के माकूल प्रबंध किए गए है।

 

जीणमाता मेले में सीसीटीवी से निगरानी


जीणधाम में नवरात्र मेला 2018 में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे में पुलिसकर्मी तैनात करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। सीकर जिले में हाल में घटित अपराधिक घटनाओं के बाद अतिरिक्त सतर्कता बरत रही पुलिस ने जीणमाता मेले के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं।

 

जीणमाता मेले में आरएएसी तैनात

 

-रानोली थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि सम्पूर्ण मेला स्थल पर मंदिर ट्रस्ट व ग्राम पंचायत के सहयोग से सीसीटीवी लगाए जाएंगे।
-मेले में आरएएसी के करीब 116 जवान, 40 महिला पुलिस कर्मी सहित करीब 300 पुलिस कर्मी निगरानी रखेंगे।
-पुलिस इस बार धर्मशाला व खाली पड़े तिब्बारों पर विशेष नजर रखेगी। साथ किसी भी अवांछित गतिविधि को रोकने के लिए मुख्य मेला स्थल पर वॉच टॉवर स्थापित कर नजर रखी जाएगी।
-वहीं साधा वर्दी में पुलिस कर्मी व मोबाइल टीमें मुख्य रास्तों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष नजर रखेगी।
-मंगलवार को पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण रामेश्वर परिहार ने भी मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

Hindi News / Sikar / नवरात्र 2018 : जीणधाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, लक्खी मेला शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.