सीकर

इटली की दुल्हन ने राजस्थानी दूल्हे से सीकर में रचाई शादी, देसी अंदाज में दिखे विदेशी मेहमान

Italian Bride Marriage with Rajasthani Groom : ऐसा कहा जाता है कि जब प्यार परवाने चढ़ता है, तो इसे पाने के लिए सात समुद्रों को भी पार किया जा सकता है। इटली की पतरिच्या और सीकर के किशोरसिंह की प्यार ( Story of Love ) की कहानी भी कुछ ऐसी ही है।

सीकरDec 19, 2019 / 03:46 pm

Naveen

इटली की दुल्हन ने राजस्थानी दूल्हे से सीकर में रचाई शादी, देसी अंदाज में दिखे विदेशी मेहमान

सीकर।
Italian bride Marriage with Rajasthani Groom : ऐसा कहा जाता है कि जब प्यार परवाने चढ़ता है, तो इसे पाने के लिए सात समुद्रों को भी पार किया जा सकता है। इटली की पतरिच्या और सीकर के किशोरसिंह की प्यार ( Story of Love ) की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। दोस्ती प्यार में बदली तो बात शादी तक पहुंची और बुधवार शाम एक-दूजे के हो गए।


सीकर में रचाई शादी, देसी रंग में दिखे मेहमान ( Unique marriage in sikar Rajasthan )
इटली निवासी दुल्हन पतरिच्या ने सीकर निवासी दूज्हा किशोरसिंह से सात समंदर पार कर सीकर में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी रचाई। शादी बुधवार को प्रधानजी के जाव में हुई। दुल्हन के साथ इटली से आए 50 से अधिक मेहमान भी देसी अंदाज में नजर आए। सभी मेहमान राजस्थानी परिवेश में दिखे। उन्होंने पोशाक, शेरवानी और साफा पहना।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां अपने दो पोतों की शादी में दादी ने जो किया, उसको लेकर हर तरफ हो रही चर्चा

इटली में रहता है परिवार
सीकर के बसंत विहार निवासी किशोरसिंह राठौड़ के बेटे शंकरसिंह की शादी इटली की पतरिच्या से हुई। बता दें कि किशोरसिंह एनआरआई है और कई वर्षों से अपने परिवार के साथ इटली में रह रहे है। किशोरसिंह के बेटे शंकरसिंह इटली की एक कंपनी में कार्यरत है। पिता किशोर सिंह ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ सीकर में बेटे की शादी के लिए आए हैं।

सात दिन से सीकर में मेहमान ( Marriage in Sikar )
किशोरसिंह के परिवार के साथ ही दुल्हन पतरिच्या का परिवार भी एक सप्ताह पहले ही सीकर आ गया। दूल्हा-दुल्हन के परिजनों ने शादी की रस्मों को अदा किया। शादी में दुल्हन के परिवार समेत 50 से अधिक मेहमान शामिल हुए।

यह भी पढ़ें

शादी के 4 साल बाद फिर एक दूसरे के हुए पति-पत्नी, इस तरह हुई दोनों की मुलाकात

 

Hindi News / Sikar / इटली की दुल्हन ने राजस्थानी दूल्हे से सीकर में रचाई शादी, देसी अंदाज में दिखे विदेशी मेहमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.