सीकर

Weather Update: राजस्थान में आज भी होगी बारिश, दो दिन बाद बढ़ेगा असर

सीकर. राजस्थान के कुछ इलाकों में रविवार को बारिश होने की संभावना है। स्काई मेट वेदर रिपोर्ट में बरसात का अलर्ट जारी किया गया है।

सीकरJun 11, 2023 / 11:24 am

Sachin

Weather Update: राजस्थान में आज भी होगी बारिश, दो दिन बाद बढ़ेगा असर

rain alert in rajasthan सीकर. राजस्थान के कुछ इलाकों में रविवार को बारिश होने की संभावना है। स्काई मेट वेदर रिपोर्ट में बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें प्रदेश के उतरी हिस्सों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, प्रदेश में देा दिन बाद बरसात का असर फिर बढ़ेगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई पूर्वी व पश्चिमी जिलों में तेज हवाओं व मेघ गर्जन के साथ बरसात होने के आसार है। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने भी अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में होगी बारिश
प्रदेश में रविवार को उत्तरी राजस्थान के एनसीआर से सटे जिलों में कुछ जगह हल्की बारिश हो सकती है। इनमें अलवर, झुंझुनूं व चूरू जिले के कुछ इलाके शामिल है। इसके बाद 13 जून से पूर्वी राजस्थान के उदयपुर व पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार 13 जून को डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर, जालौर तथा 14 जून को बांसवाड़ा, बूंदी, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर व जालौर जिलों में बारिश हो सकती है।

Hindi News / Sikar / Weather Update: राजस्थान में आज भी होगी बारिश, दो दिन बाद बढ़ेगा असर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.