मिलेगी ये सुविधाएं
आईआरसीटीसी संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्रसिंह गुर्जर ने बताया कि यात्रा की शुरुआत जयपुर से होगी। इस यात्रा का मूल्य 54 हजार 710 रुपए प्रति व्यक्ति तय किया गया है। इस यात्रा में बैंकॉक के सफारी वर्ल्ड, मरीन पार्क, चाओफ्राय रिवर क्रूज राइड, टेपल एंड सिटी टूर ऑफ बैंकाक तथा पटाया के कोरल आइलैंड टूर तथा अलकाजार व टिफनी शो यात्रा पैकेज में थ्री स्टार श्रेणी होटल्स में रुकने व खाने की व्यवस्था के अलावा एसी डिलक्स बसों से घुमाने, भ्रमण स्थल का प्रवेश शुल्क व टूर गाइड के अलावा यात्रा बीमा शामिल होगा। यह वीडियो भी देखें