scriptIndian Railways : रेलयात्रियों के लिए गुड न्यूज, रेलवे ने राजस्थान से चलने वाली 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाई, जानें रूट | Indian Railways: Good news for railway passengers, Railways extended the operating period of 18 pairs of special trains running from Rajasthan, know the route | Patrika News
सीकर

Indian Railways : रेलयात्रियों के लिए गुड न्यूज, रेलवे ने राजस्थान से चलने वाली 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाई, जानें रूट

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार राजस्थान में 18 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है। इनमें चार ट्रेन सीकर जंक्शन से होकर गुजर रही है।

सीकरJun 29, 2024 / 11:36 am

जमील खान

Sikar News : सीकर. रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। सीकर को श्रीगंगानगर, बीकानेर, मुंबई, लुहारु व जयपुर से जोडऩे वाली चार ट्रनों की संचालन अवधि बढ़ाई गई है। यात्री भार को देखते हुए रेलवे ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार राजस्थान में 18 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है। इनमें चार ट्रेन सीकर जंक्शन से होकर गुजर रही है।
छह महीने के लिए बढ़ी तीन ट्रेन
रेलवे ने सीकर को जयपुर, श्रीगंगानगर व लुहारू से जोडऩे वाली तीन नियमित ट्रेन की संचालन अवधि छह महीने के लिए बढ़ाई है। प्रतिदिन चलने वाली श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल (गाड़ी संख्या 04705/04706), सीकर-जयपुर-सीकर स्पेशल (गाड़ी संख्या 04801/04802) तथा सीकर-लोहारू-सीकर स्पेशल (गाड़ी संख्या 04853/04854) रेल सेवा की संचालन अवधि को 31 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।
मुंबई ट्रेन के पांच ट्रिप बढ़े
रेलवे ने बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस (गाड़ी संख्या 04711/04712) बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के पांच ट्रिप बढ़ाए गए हैं। ये ट्रेन बीकानेर से 3 से 31 जुलाई तथा बान्द्रा टर्मिनस से 4 जुलाई से एक अगस्त तक पांच— पांच ट्रिप करेगी।

Hindi News/ Sikar / Indian Railways : रेलयात्रियों के लिए गुड न्यूज, रेलवे ने राजस्थान से चलने वाली 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाई, जानें रूट

ट्रेंडिंग वीडियो