सीकर

IMD ने इन 7 जिलों में जारी किया ALERT, आज राजस्थान में होगी बारिश

Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार 48 घंटे के दौरान जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। सीकर में बुधवार सुबह से बादल छाए और बारिश के आसार नजर आए।

सीकरOct 25, 2024 / 11:35 am

Akshita Deora

Heavy Rain In Rajasthan: आज मौसम विभाग ने 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीँ सीकर में दिन भर तेज धूप के साथ उमस के बाद चली पूर्वी हवाएं। तपन और उमस से जूझ रहे लोगों को मौसम पलटने से राहत मिली। लम्बे इंतजार के बाद शाम को पूर्वी हवाएं चली और काले घने बादल छा गए। करीब पांच बजे तक हवाएं चलने के बाद बिजली चमकने के साथ छितराई बारिश हुई। देर रात तक रुक-रुक कर बारिश होने से तपन और उमस का असर कम हुआ। नम हवाएं चलने से लोगों ने राहत की सांस ली। इससे पूर्व दिन में तेज उमस के कारण लोग बेहाल रहे।
मौसम विभाग के अनुसार 48 घंटे के दौरान जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। सीकर में बुधवार सुबह से बादल छाए और बारिश के आसार नजर आए। दोपहर बाद तेज धूप खिलने से गर्मी रही। शाम को पूर्वी हवाएं चलने से कुछ राहत मिली। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

Heavy Rain Alert: सिस्टम के प्रभाव से, 1-2-3-4 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी

आज इन जिलों में अलर्ट

आज अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने भारी बारिश, वज्रपात के साथ मेघगर्जन की संभावना भी जताई है। वहीं बारां और झालावाड़ में मेघगर्जन के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।

Hindi News / Sikar / IMD ने इन 7 जिलों में जारी किया ALERT, आज राजस्थान में होगी बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.