1. बेरोजगारों के लिए गोल्डन चांस किस लिहाज से:
रीट द्वितीय लेवल को सरकार ने रद्द कर दिया था। इसके बाद अब 48 हजार पदों पर भर्ती होनी है। सरकार के इस कार्यकाल में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती यह आखिरी होगी, क्योंकि अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। इसके बाद अगली सरकार आने के बाद खाली पदों के गणित को देखकर भर्ती कराएंगे। 2018 के बाद इतने पदों पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती होगी। इसलिए बेरोजगार निरंतर तैयारी में जुटे रहे। बेरोजगारों को इस चांस को गोल्डन चांस मनाना होगा।
2. 1500 पदों की बढ़ोतरी से बेरोजगारों का गुस्सा कितना दूर
पहले यह भर्ती 46 हजार 500 पदों पर होनी थी। भर्ती में लेवल द्वितीय के पदों में कटौती के बाद बेरोजगारों की ओर से आंदोलन किया जा रहा था। सरकार ने बेरोजगारों की पीड़ा को समझते हुए 1500 पदों की बढ़ोतरी की है। इस विज्ञप्ति से कुछ हद तक बेरोजगारों की नाराजगी दूर करने की कोशिश की है।
फरवरी में परीक्षा होगी क्या या देरी संभव:
परीक्षा निश्चित तौर पर फरवरी में होने की ज्यादा संभावना है। क्योंकिक मार्च में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाती है। इस महीने में परीक्षा सेंटर तलाशना कर्मचारी चयन बोर्ड के लिए चुनौती रहेगी। इसलिए फरवरी महीने में होगी। बेरोजगारों को एक दिन भी इंतजार किए बिना तैयारी में जुट जाना चाहिए। क्योंकि एक-एक दिन काफी कीमती है। परीक्षा तिथि को लेकर किसी तरह का तनाव नहीं लें।
सिलेबस: जीके साथ विषयों पर करेंगे फोकस:
कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से इस महीने में ही विस्तृत सिलेबस जारी किया जाएगा। अभी अभ्यर्थियों को सामान्य ज्ञान के टॉपिकों पर फोकस करना होगा। वहीं द्वितीय लेवल के अभ्यर्थी अपनी विषय के टॉपिकों पर फोकस कर सकते है।
5. आवेदन कब से कब तक: 21 से कर सकेंगे:
आवेदन प्रक्रिया इसी महीने शुरू होगी। आवेदन 21 दिसम्बर से 19 जनवरी तक कर्मचारी चयन बोर्ड की साइट पर किए जा सकेंगे। परीक्षा शुल्क जल्द तय होगा।
6. परीक्षा में कौन शामिल हो सकेगा:
इस बार तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए दो चरण में परीक्षा का पैटर्न तय किया गया है। पहले चरण में रीट परीक्षा हो चुकी और इसका परिणाम भी जारी हो चुका है। मुख्य परीक्षा में रीट परीक्षा में सफल रहने वाले अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। बिना रीट पास वालों को इसमें शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा।
7. परीक्षा मं कितने अभ्यर्थी शामिल होंगे:
लेवल द्वितीय की परीक्षा में 6,03,228 अभ्यर्थी पात्र घोषित किए गए हैं। जबकि रीट लेवल प्रथम की परीक्षा में 2,03,609 अभ्यर्थी पात्र घोषित किए गए।
8. तैयारी का कैसे करें आंकलन:
तैयारी का आंकलन का भी समय-समय पर बेहद जरूरी है। इससे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी और अपनी कमियों का भी पता लग सकेगा। इसलिए टेस्ट सीरिज के जरिए अपना अंाकलन निश्चित तौर पर करें।