scriptसिलेंडर में आग से पति- पत्नी व बेटी झुलसे, गंभीर हालत में जयपुर रैफर | Husband, wife and daughter scorched due to cylinder fire | Patrika News
सीकर

सिलेंडर में आग से पति- पत्नी व बेटी झुलसे, गंभीर हालत में जयपुर रैफर

राजस्थान के सीकर शहर के मोहल्ला बिसायतियान में आज शाम एक सिलेंडर में आग लगने से पति- पत्नी व बेटी झुलस गए। तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है।

सीकरAug 06, 2021 / 09:30 pm

Sachin

सिलेंडर में आग से पति- पत्नी व बेटी झुलसे, गंभीर हालत में जयपुर रैफर

सिलेंडर में आग से पति- पत्नी व बेटी झुलसे, गंभीर हालत में जयपुर रैफर

सीकर. राजस्थान के सीकर शहर के मोहल्ला बिसायतियान में आज शाम एक सिलेंडर में आग लगने से पति- पत्नी व बेटी झुलस गए। तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार मोहम्मद जमील (55 )शाम को अपनी पत्नी मदीना (50) व बेटी सबीना (22) के साथ रसोई में था। इसी दौरान खाना बनाते समय नोजल से गैस लीक होने पर सिलेंडर ने आग पकड़ ली। जिसकी चपेट में आने से रसोई में मौजूद तीनों जने झुलस गए। विस्फोट व चीख की आवाज सुनकर नजदीकी लोग मौके पर पहुंचे और आग को काबू में करने की कोशिश की। जो कड़ी मशक्कत के बाद काबू में आई। इसी बीच सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। जिसकी मदद से तीनों को एसके अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर जान चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जयपुर रैफर कर दिया।

परिवार में थे पांच सदस्य
घटना के दौरान घर में पांच सदस्य थे। जमील का बेटा युसुफ व बहु भी घर पर ही थे। जो गनीमत से बाहर कमरे में होने की वजह से हादसे का शिकार होने से बच गए। जबकि जमील, मदीना व सबीना तीनों रसोई में ही थे। जो सिलेंडर में आग लगते ही सीधे चपेट में आ गए।

पौन घंटे देर से पहुंची एंबुलेंस व दमकल
हादसे में एक बार फिर एंबुलेंस व दमकल व्यवस्था की पोल खोल दी। जमील के भतीजे खालिद ने बताया कि घटना की सूचना देने के बाद भी एंबुलेंस व दमकल करीब पौन घंटे बाद मौके पर पहुंची। पुलिस व सिविल डिफेंस भी देरी से पहुंची। तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था। एंबुलेंस आते ही तो तीनों को एसके अस्पताल भेज दिया गया।

पहले भी हो चुके हैं बड़े हादसे
गैस सिलेंडर फटने से सीकर में पिछले साल फरवरी में भी बड़ा हादसा हो चुका है। शेखपुरा मोहल्ले के कुरैशी क्वार्टर में सिलेंडर में विस्फोट से 13 जने झुलस गए थे। जिसमेेंं से आठ लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले 2 नवंबर 2018 में भी पुरानी तहसील के पीछे सिलेंडर फटने से मकबूल रंगरेज के परिवार के भी 13 जने झुलस गए थे। जिसमें तीन की मौत हो गई थी।

Hindi News / Sikar / सिलेंडर में आग से पति- पत्नी व बेटी झुलसे, गंभीर हालत में जयपुर रैफर

ट्रेंडिंग वीडियो