फलों की बागवानी पर सब्सिडी
राजस्थान राज्य के किसानों को फलों की बागवानी के लिए अलग-अलग वर्ग के अनुसार अनुदान दिया जाएगा। अनुदान का लाभ लेने के लिए किसानों को कम से कम 0.4 और अधिकतम 4 हेक्टेयर क्षेत्र पर फलों के बाग लगाना जरूरी है। एससी-एसटी वर्ग के किसानों और जलजातीय इलाकों के लिए भूमि कम से कम क्षेत्र सीमा 0.2 हेक्टेयर निर्धारित की गई है। योजना के तहत पात्र किसान को बगीचे की लागत राशि का 75 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। अनुदान राशि स्वीकृति के बाद पहले साल में 60 प्रतिशत, दूसरे साल 20 प्रतिशत एवं तीसरे साल 20 प्रतिशत जारी की जाएगी।
हजारों किसानों को होगा फायदा
नए बगीचे लगाने पर अनुदान राशि को बढ़ाने से प्रदेश के हजारों किसानों को फायदा होगा। वहीं फलदार पौधों की गुणवत्ता अच्छी होने से किसानों को आर्थिक रूप से फायदा होगा। निर्देश तो मिल चुके हैं लेकिन नई गाइड लाइन जारी होने पर नए आवेदकों को बगीचा लगाने पर अनुदान की बढ़ी हुई राशि जारी हो सकेगी।
हरलाल सिंह बिजारिणया, उपनिदेशक उद्यान सीकर खंड सीकर