सीकर

गिरोह बनाकर वारदात की तैयारी में था हिस्ट्रीशीटर, मध्यप्रदेश से लाए हथियार

सीकर. अपराध के दलदल में उतरे युवाओं ने गिरोह बना लिया। बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए मध्यप्रदेश से हथियार खरीद कर ले आए।

सीकरJul 04, 2021 / 11:45 am

Sachin

गिरोह बनाकर वारदात की तैयारी में था हिस्ट्रीशीटर, मध्यप्रदेश से लाए हथियार

सीकर. अपराध के दलदल में उतरे युवाओं ने गिरोह बना लिया। बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए मध्यप्रदेश से हथियार खरीद कर ले आए। लेकिन इनके एक साथी के पकड़ में आने के बाद गिरोह की कडिय़ां खुल गई। धोद थाना पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन अवैध हथियार बरामद कर चुकी है। पुलिस इस मामले में गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है। थानाधिकारी अमित नागौरा ने बताया कि पुलिस ने गिरोह से जुड़े राणोली थाना इलाके के सुजावास गांव निवासी विरेन्द्र उर्फ वीरू को गिरफ्तार किया है। इस मामले में गिरफ्तार कांसली निवासी अजय सिंह उर्फ अज्जू से पुलिस ने पिस्टल व कारतूस जब्त किया है। पुलिस ने गिरोह से जुड़े पांच हजार रुपए के इनामी अपराधी धोद निवासी जितू उर्फ जितेन्द्र और 15 हजार रुपए के इनामी अपराधी नागौर जिले के ततारपुरा निवासी भगवान सिंह उर्फ भगसा के पास से भी एक-एक हथियार जब्त किया है।


राणोली थाने का हिस्ट्रीशीटर है वीरू
धोद पुलिस की पकड़ में आया विरेन्द्र सिंह उर्फ वीरू राणोली थाने का हिस्ट्रीशीटर व थाने के टॉप-10 अपराधियों में शामिल है। वीरू के खिलाफ राणोली, सीकर सदर, जसवंतगढ़, नागौर, श्रीगंगाशहर, डूंगरगढ़, अजमेर, चूरू और फुलेरा थाने में अपहरण, मारपीट, चोरी, आम्र्स एक्ट व अवैध शराब के 17 मामले दर्ज है।

दुर्घटना में घायल ने तोड़ा दम
रानोली- शिश्यूं गांव के एक व्यक्ति ने दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर 15 दिन तक जीवन और मौत से संघर्ष करते आखिर दम तोड़ दिया। मृतक के भाई खेताराम टेलर ने बताया कि मुरारी लाल अपनी बाइक से सीकर की ओर जा रहा था। गोरियां से आगे गलत दिशा से आ रही स्कूटी से आमने सामने की भिड़त हो गई जिससे वह गंभीर घायल हो गया। घायल अवस्था में सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने अपनी गाड़ी में एसके अस्पताल भिजवाया था। 15 दिन जीवन मौत से संघर्ष करते मुरारीलाल ने अंतिम सांस ली। मृतक मुरारीलाल जालसू में सहायक विकास अधिकारी पद पर था। हाल ही गोविंदगढ़ में स्थानांतरण हुआ था किंतु यहां ज्वाइन करने से पहले दुनिया से विदा हो गया।

Hindi News / Sikar / गिरोह बनाकर वारदात की तैयारी में था हिस्ट्रीशीटर, मध्यप्रदेश से लाए हथियार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.