खाटूश्यामजी व पलसाना में भी झमाझम
खाटूश्यामजी, पलसाना, रानोली व रींगस के आसपास भी झमाझम बरसात हुई। यहां बरसात सुबह आठ बजे शुरू हुई जो तेज गति से शुरू होकर रुक रुककर जारी रही। बरसात से यहां भ्ीा निचले इलाके पानी भराव से जलमग्र हो गए।
गर्मी से मिली राहत
बरसात से अंचल को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। इससे पहले सीकर में तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया था। उमसभरी गर्मी ने आमजन को बेहाल कर रखा था। लेकिन, आज की झमाझम से गर्मी एकबारगी गुम हो गई है।
अब भी बरसात अलर्ट
इधर, मौसम विभाग ने जिले में आगे भी बरसात की संभावना जाहिर की है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार जयपुर, दौसा ,टोंक, सीकर, झुंझुनू, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाडमेर, जालौर, नागौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, राजसमंद, सिरोही जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन व आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस अवधि के दौरान श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनू और बीकानेर जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन / आकाशीय बिजली तथा एक या दो तेज बारिश के दौर की भी संभावना है।