script9 घंटे बरसात से घरों में भरा पानी, गुल हुई बिजली, आगे भी भारी बरसात की संभावना | heavy rain in sikar | Patrika News
सीकर

9 घंटे बरसात से घरों में भरा पानी, गुल हुई बिजली, आगे भी भारी बरसात की संभावना

राजस्थान के सीकर जिले में मानसून दो सप्ताह बाद आज जमकर मेहरबान हुआ।

सीकरAug 22, 2021 / 12:49 pm

Sachin

9 घंटे बरसात से घरों में भरा पानी, गुल हुई बिजली, आगे भी भारी बरसात की संभावना

9 घंटे बरसात से घरों में भरा पानी, गुल हुई बिजली, आगे भी भारी बरसात की संभावना

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में मानसून दो सप्ताह बाद आज जमकर मेहरबान हुआ। सीकर शहर सहित जिले के कई इलाकों में देर रात करीब तीन बजे शुरू हुई बरसात का दौर दोपहर 12 बजे तक जारी रहा। जो अब भी कई इलाकों में हल्के तो कहीं मध्यम गति की बरसात के रूप में देखा जा रहा है। रूक रुक कर 9 घंटे तक रिमझिम तो कभी झमाझम हुई बरसात से कई निचले इलाकों में पानी भर गया। जो राहगिरों के साथ स्थानीय लोगों के लिए भी भारी परेशान का सबब बन गया। पानी घरों में घुसने से लोगों के घरों के सामान उनमें तैरने लगे। हालांकि दोपहर 12 बजे सीकर शहर में धूप खिलने से अब मौसम साफ हो गया है। पर बजाज रोड, पुराना दूजोद गेट, नवलगढ़ रोड व राधाकिशनपुरा इलाके में पानी भराव अब भी लोगों की समस्या बना हुआ है। बरसात से कई इलाकों में बिजली भी गुल रही।

खाटूश्यामजी व पलसाना में भी झमाझम
खाटूश्यामजी, पलसाना, रानोली व रींगस के आसपास भी झमाझम बरसात हुई। यहां बरसात सुबह आठ बजे शुरू हुई जो तेज गति से शुरू होकर रुक रुककर जारी रही। बरसात से यहां भ्ीा निचले इलाके पानी भराव से जलमग्र हो गए।


गर्मी से मिली राहत
बरसात से अंचल को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। इससे पहले सीकर में तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया था। उमसभरी गर्मी ने आमजन को बेहाल कर रखा था। लेकिन, आज की झमाझम से गर्मी एकबारगी गुम हो गई है।

अब भी बरसात अलर्ट
इधर, मौसम विभाग ने जिले में आगे भी बरसात की संभावना जाहिर की है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार जयपुर, दौसा ,टोंक, सीकर, झुंझुनू, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाडमेर, जालौर, नागौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, राजसमंद, सिरोही जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन व आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस अवधि के दौरान श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनू और बीकानेर जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन / आकाशीय बिजली तथा एक या दो तेज बारिश के दौर की भी संभावना है।

Hindi News / Sikar / 9 घंटे बरसात से घरों में भरा पानी, गुल हुई बिजली, आगे भी भारी बरसात की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो