जिले में मानसून करीब दो सप्ताह बाद इतना मेहरबान हुआ। जिसकी शुरुआत रींगस में शनिवार शाम को हल्की बरसात से हुई। जो देर रात तक सीकर शहर तक तेज बरसात में तब्दील हो गई। देखते देखते बरसात का दौर जयपुर रोड के आसपास के पूरे इलाके में दिखना शुरू हो गया। जहां रिमझित तो कहीं तेज बरसात हुई। सीकर शहर में करीब 9 घंटे बरसात के बाद दोपहर 12 बजे एकबारगी धूप खिलने से मौसम साफ हो गया। लेकिन, शाम छह बजे बाद फिर बादल घिर आए। जो शाम सात बजे तक तेज रफ्तार में पानी बरसाने लगे।
गर्मी से मिली राहत
बरसात से अंचल को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। इससे पहले सीकर में तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया था। उमसभरी गर्मी ने आमजन को बेहाल कर रखा था। लेकिन, आज की झमाझम से गर्मी एकबारगी गुम हो गई है।
शेखावाटी में कल भी भारी बरसात अलर्ट
इधर, मौसम विभाग ने सोमवार को भी सीकर सहित शेखावाटी में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार सोमवार को सीकर, झुंझुनूं व अलवर, नागौर व चूरू जिलों के कुछ इलाकों में भारी बरसात हो सकती है।