scriptसीकर में शाम को फिर तेज बरसात, जलमय हुआ शहर, कल फिर भारी बरसात का अलर्ट | heavy rain and alert in sikar district of rajasthan | Patrika News
सीकर

सीकर में शाम को फिर तेज बरसात, जलमय हुआ शहर, कल फिर भारी बरसात का अलर्ट

राजस्थान के सीकर जिले में मानसून रविवार को जबरदस्त मेहरबान रहा। बीती रात तीन बजे शुरू हुई बरसात का दौर पहले दोपहर 12 बजे तक जारी रहा।

सीकरAug 22, 2021 / 08:19 pm

Sachin

सीकर में शाम को फिर तेज बरसात, जलमय हुआ शहर, कल फिर भारी बरसात का अलर्ट

सीकर में शाम को फिर तेज बरसात, जलमय हुआ शहर, कल फिर भारी बरसात का अलर्ट

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में मानसून रविवार को जबरदस्त मेहरबान रहा। रात तीन बजे शुरू हुई बरसात का दौर दोपहर 12 बजे थमने के बाद शाम सात बजे फिर शुरू हो गया। जो करीब एक घंटे से रिमझिम तो कभी झमाझम बरस रही है। बरसात से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। वहीं, बजाज रोड, पुराना दूजोद गेट, नवलगढ़ रोड व राधाकिशनपुरा सरीखे इलाके में पानी भराव भारी परेशानी बन गया।आलम ये है कि कई घरों में पानी अंदर तक घुस गया है, तो वाहन चालकों के वाहन भी जल भराव में जवाब दे गए। इससे पहले सुबह की बरसात में नवलगढ़ रोड पर पानी भराव में एक बस फंसने से सिविल डिफेंस को भी मदद के लिए पहुंचना पड़ा। मौसम विभाग ने सोमवार को भी सीकर सहित शेखावाटी में भारी बरसात की चेतावनी जारी की है।दो सप्ताह बाद हुई बरसात

जिले में मानसून करीब दो सप्ताह बाद इतना मेहरबान हुआ। जिसकी शुरुआत रींगस में शनिवार शाम को हल्की बरसात से हुई। जो देर रात तक सीकर शहर तक तेज बरसात में तब्दील हो गई। देखते देखते बरसात का दौर जयपुर रोड के आसपास के पूरे इलाके में दिखना शुरू हो गया। जहां रिमझित तो कहीं तेज बरसात हुई। सीकर शहर में करीब 9 घंटे बरसात के बाद दोपहर 12 बजे एकबारगी धूप खिलने से मौसम साफ हो गया। लेकिन, शाम छह बजे बाद फिर बादल घिर आए। जो शाम सात बजे तक तेज रफ्तार में पानी बरसाने लगे।

गर्मी से मिली राहत
बरसात से अंचल को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। इससे पहले सीकर में तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया था। उमसभरी गर्मी ने आमजन को बेहाल कर रखा था। लेकिन, आज की झमाझम से गर्मी एकबारगी गुम हो गई है।

शेखावाटी में कल भी भारी बरसात अलर्ट
इधर, मौसम विभाग ने सोमवार को भी सीकर सहित शेखावाटी में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार सोमवार को सीकर, झुंझुनूं व अलवर, नागौर व चूरू जिलों के कुछ इलाकों में भारी बरसात हो सकती है।

Hindi News / Sikar / सीकर में शाम को फिर तेज बरसात, जलमय हुआ शहर, कल फिर भारी बरसात का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो