scriptराजस्थान के 12 जिलों में आज भी भारी से अति भारी बरसात का अलर्ट | heavy rain alert in rajasthan | Patrika News
सीकर

राजस्थान के 12 जिलों में आज भी भारी से अति भारी बरसात का अलर्ट

राजस्थान में मूसलाधार बरसात का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहेगा। जो पश्चिमी जिलों के मुकाबले पूर्वी जिलों में ही ज्यादा देखने को मिलेगा।

सीकरAug 05, 2021 / 09:10 am

Sachin

राजस्थान के 12 जिलों में आज भी भारी से अति भारी बरसात का अलर्ट

राजस्थान के 12 जिलों में आज भी भारी से अति भारी बरसात का अलर्ट

सीकर. राजस्थान में मूसलाधार बरसात का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहेगा। जो पश्चिमी जिलों के मुकाबले पूर्वी जिलों में ही ज्यादा देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार निम्न दबाव का क्षेत्र अब कमजोर होकर उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर बना हुआ है। इसी जगह पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक बना हुआ है। मानसून की रेखा अब अनूपगढ़ से होती हुई उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर बने हुए नंदगांव के क्षेत्र के मध्य से गुजर रही है तथा वाराणसी पटना और मालदा होते हुए त्रिपुरा की तरफ जा रही है। वहीं, देश में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के उत्तर में बना हुआ है और यह समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक है। इस तंत्र से पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बरसात के साथ कुछ स्थानों पर भारी बरसात हो सकती है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में भी कुछ इलाकों में हल्की बरसात होने की संभावना है।

आज यहां भारी बरसात का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा व अजमेर संभागों में बरसात होने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभागों में कुछेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। केंद्र के अनुसर गुरुवार को करौली, बूंदी, बारां, कोटा, सवाई माधोपुर में एक- दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात हो सकती है। जबकि अजमेर, जयपुर, करौली, प्रतापगढ़, दौसा, चित्तोडगढ़़ व राजसमन्द जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बरसात हो सकती है।

शेखावाटी में हो सकती है बरसात
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को शेखावाटी इलाके में भी बरसात की संभावना है। सीकर व झुंझुनूं में कहीं कहीं हल्की से मध्यम जबकि चूरू में हल्की बरसात देखने को मिल सकती है।

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट का अनुमान
इधर, स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को पूर्वी राजस्थान तथा उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश तथा उससे सटे हुए क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। उत्तराखंड, बिहार के कुछ भागों, पश्चिम बंगाल, झारखंड के एक-दो स्थानों सहित तटीय कर्नाटक, कोकण तथा गोवा, सिक्किम के कुछ भागों, असम, मेघालय तथा अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ एक दो स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज वर्षा संभव है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ भागों, उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में, बचे हुए मध्यप्रदेश में, विदर्भ, केरल, दक्षिणी गुजरात और उड़ीसा के कुछ भागों में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। हल्के से बहुत हल्की बारिश पश्चिमी राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, छत्तीसगढ़, कर्नाटका के आंतरिक भागों, तमिलनाडु में, बचे हुए उत्तर पूर्वी भारत, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और लक्षदीप में संभव है।

Hindi News / Sikar / राजस्थान के 12 जिलों में आज भी भारी से अति भारी बरसात का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो