आज इन जिलों में बरसात की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार सोमवार को सवाई माधोपुर, बारां, झालावाड़, कोटा, बूंदी, करौली, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, चित्तौडगढ़़ व भीलवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन व वज्रपात की संभावना है। इनमें झालावाड़,कोटा , बूंदी, करौली, दौसा व अलवर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बरसात भी हो सकती है। वहीं, सवाई माधोपुर व बारांजिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात हो सकती है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़ तथा नागौर जिले के कुछ इलाकों में मेघगर्जन व वज्रपात के साथ बरसात हो सकती है।
ये कहती है स्काईमेट वेदर रिपोर्ट
इधर, स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार दक्षिणी राजस्थान में सोमवार को भारी तथा पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को दक्षिणी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड तथा गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। जबकि छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है।
इधर किसानों पर भारी सूखा
इधर, सीकर सहित शेखावाटी में बरसात की कमी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद यहां बादल आकर वापस लौट रहे हैं। पर बरसात नहीं कर रहे। जिससे खेती को नुकसान होने की आशंका के साथ आमजन भी उमस भरी गर्मी से परेशान हो गया है। रविवार को फतेहपुर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा।