17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरसात को तरसा शेखावाटी, उधर कई जिलों में आज भी भारी से अतिभारी बरसात का अलर्ट

प्रदेश के कई इलाकों में भारी बरसात के बीच शेखावाटी अब भी बरसात को तरस रहा है। पिछेल एक सप्ताह से छिटपुट बरसात को छोड़ यहां बादल आकर तरसाकर चले जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jul 26, 2021

बरसात को तरसा शेखावाटी, उधर कई जिलों में आज भी भारी से अतिभारी बरसात का अलर्ट

बरसात को तरसा शेखावाटी, उधर कई जिलों में आज भी भारी से अतिभारी बरसात का अलर्ट

सीकर. प्रदेश के कई इलाकों में भारी बरसात के बीच शेखावाटी अब भी बरसात को तरस रहा है। पिछेल एक सप्ताह से छिटपुट बरसात को छोड़ यहां बादल आकर तरसाकर चले जा रहे हैं। जिससे किसानों की चिंता के साथ गर्मी व उमस भी बढ़ गई है। जिससे आमजन के भी पसीने छूटे हुए हैं। इधर, प्रदेश के प्रतापगढ़, झालावाड़, चित्तोडगढ़़, डूंगरपुर व बांसवाड़ा के कई इलाकों में भारी से अतिभारी बरसात के बाद मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को भी कई जिलों में हल्की से अति भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार वर्तमान में निम्न दबाव क्षेत्र मध्यप्रदेश के उत्तरी भागों के ऊपर स्थित है। मानसून द्रोणिका बीकानेर, अजमेर व निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र से होकर गुजर रही है। उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र भी वायुमंडल के निचले स्तरों में बना हुआ है। ऐसे में सोमवार को भी कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के जिलों में कंही-कंही भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि बीकानेर व जोधपुर संभाग में कंही-कंही हल्के से मध्यम बारिश 26-27 जुलाई को होने के आसार हैं।


आज इन जिलों में बरसात की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार सोमवार को सवाई माधोपुर, बारां, झालावाड़, कोटा, बूंदी, करौली, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, चित्तौडगढ़़ व भीलवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन व वज्रपात की संभावना है। इनमें झालावाड़,कोटा , बूंदी, करौली, दौसा व अलवर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बरसात भी हो सकती है। वहीं, सवाई माधोपुर व बारांजिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात हो सकती है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़ तथा नागौर जिले के कुछ इलाकों में मेघगर्जन व वज्रपात के साथ बरसात हो सकती है।

ये कहती है स्काईमेट वेदर रिपोर्ट
इधर, स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार दक्षिणी राजस्थान में सोमवार को भारी तथा पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को दक्षिणी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड तथा गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। जबकि छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है।

इधर किसानों पर भारी सूखा
इधर, सीकर सहित शेखावाटी में बरसात की कमी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद यहां बादल आकर वापस लौट रहे हैं। पर बरसात नहीं कर रहे। जिससे खेती को नुकसान होने की आशंका के साथ आमजन भी उमस भरी गर्मी से परेशान हो गया है। रविवार को फतेहपुर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा।