ऐसे में सर्दी के बावजूद भी छोटे बच्चों को स्कूलों में जाना पड़ रहा है। मामले को लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी इंदूकला महला से बात की तो उन्होंने बताया कि गुरुवार को पलसाना कस्बे के तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया है। इस दौरान तीनों विद्यालयों में कक्षाएं संचालित हो रही थी। तीनों विद्यालयों के संचालकों को सरकार के आदेश को लेकर पाबंद किया है। इसके अलावा भी अन्य निजी विद्यालयों में कक्षाएं संचालित होने की बात सामने आ रही है। सभी को आदेश भेजकर पाबंद किया है। इसके बावजूद भी वह कक्षाओं का संचालन करते हैं तो उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।