सीकर

सरकार की छुट्टियों की घोषणा, निजी स्कूल उड़ा रहे धज्जियां, शीतकालीन अवकाश के बाद भी संचालित हो रहे कई विद्यालय

Sikar News: पलसाना कस्बे के तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया है। इस दौरान तीनों विद्यालयों में कक्षाएं संचालित हो रही थी। तीनों विद्यालयों के संचालकों को सरकार के आदेश को लेकर पाबंद किया है।

सीकरDec 27, 2024 / 02:25 pm

Akshita Deora

School Open In Winter Vacations: राज्य सरकार ने प्रदेश के सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों में 25 दिसम्बर से पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया है। इसके बाद सरकारी स्कूलों में तो बुधवार से ही छुट्टियां कर दी गई है, लेकिन पलसाना क्षेत्र में निजी स्कूल सरकारी आदेश के बावजूद भी संचालित हो रहे हैं। जबकि इस समय क्षेत्र में कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है और ठंड को देखते हुए ही सरकार की ओर से छुट्टियों की तारीख निर्धारित की गई थी, लेकिन निजी स्कूल संचालक सरकार के आदेशों को धत्ता बताकर मनमर्जी से स्कूलों में नर्सरी तक की कक्षाएं संचालित कर रहे हैं।
ऐसे में सर्दी के बावजूद भी छोटे बच्चों को स्कूलों में जाना पड़ रहा है। मामले को लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी इंदूकला महला से बात की तो उन्होंने बताया कि गुरुवार को पलसाना कस्बे के तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया है। इस दौरान तीनों विद्यालयों में कक्षाएं संचालित हो रही थी। तीनों विद्यालयों के संचालकों को सरकार के आदेश को लेकर पाबंद किया है। इसके अलावा भी अन्य निजी विद्यालयों में कक्षाएं संचालित होने की बात सामने आ रही है। सभी को आदेश भेजकर पाबंद किया है। इसके बावजूद भी वह कक्षाओं का संचालन करते हैं तो उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।
यह भी पढ़ें

जानलेवा लत: कोई दे रहा जान तो कोई अपनों की कर रहा हत्या, बच्चे और युवा हो रहे इस खतरनाक लत के शिकार

Hindi News / Sikar / सरकार की छुट्टियों की घोषणा, निजी स्कूल उड़ा रहे धज्जियां, शीतकालीन अवकाश के बाद भी संचालित हो रहे कई विद्यालय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.