सीकर

Good News: अब खराब मशीन का नही चलेगा बहाना, 24 घंटे के भीतर बुलाना होगा इंजीनियर

प्रदेश के सरकारी अस्पताल उपचार या जांच के लिए आने वाले मरीजों को मशीन खराब होने का बहाना नहीं बना पाएंगे। प्रदेश सरकार ने चिकित्सा उपकरणों की देखरेख के लिए नई व्यवस्था लागू कर दी है, जिसके तहत अस्पतालों में लगे सभी उपकरणों की बार कोडिंग की जाएगी। सूचना देने के चौबीस घंटे में इंजीनियर को मौके पर जाकर मशीन की जांच करनी होगी।

सीकरSep 17, 2022 / 12:07 pm

Puran

Good News: अब खराब मशीन का नही चलेगा बहाना, 24 घंटे के भीतर बुलाना होगा इंजीनियर

Good new : प्रदेश के सरकारी अस्पताल उपचार या जांच के लिए आने वाले मरीजों को मशीन खराब होने का बहाना नहीं बना पाएंगे। प्रदेश सरकार ने चिकित्सा उपकरणों की देखरेख के लिए नई व्यवस्था लागू कर दी है, जिसके तहत अस्पतालों में लगे सभी उपकरणों की बार कोडिंग की जाएगी। हर मशीन को आठ अंकों का बार कोड दिया जाएगा। हर अस्पताल में मशीन का मेंटेनेंस करने वाली कंपनी के कॉल सेंटर का टोल फ्री नंबर होगा। अस्पताल प्रशासन को मशीन खराब होते ही इस नंबर पर सूचना देना होगी। अच्छी बात है कि सूचना देने के चौबीस घंटे में इंजीनियर को मौके पर जाकर मशीन की जांच करनी होगी। देरी करने पर रोजाना पांच सौ रुपए का जुर्माना देने का प्रावधान है। बॉयोमेडिकल इंजीनियर मशीन सुधार देंगे।
हर मशीन पर होगी बारकोडिंग
जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों पर करीब एक हजार छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी हर तरह की मशीन की बारकोडिंग की जा रही है। मशीन कब खरीदी गई, किस काम आती है, कौन-सी कंपनी की है, जैसी तमाम जानकारियां जुटाकर सॉफ्टवेयर में डाली जाएंगी। हर मशीन को आठ अंकों का बारकोड दिया जाएगा। कॉल सेंटर पर फोन कर सिर्फ यह कोड बताते ही मशीन की पूरी कुंडली खुल जाएगी।
खराब होने पर कबाड़ में डाल देते हैं मशीन
सरकारी अस्पतालों में मशीन खराब होने के बाद कबाड़ में डाल दी जाती है। अब ऐसा नहीं होगा। जिससे न केवल मरीजों को लौटाना पड़ता है वहीं सरकार को मशीन की राशि का नुकसान झेलना पड़ता है। लेकिन नए सिस्टम के अनुसार सूचना देने के बाद इंजीनियर के नहीं आने पर अलग- अलग जुर्माना का प्रावधान है। गौरतलब है कि पहले यह जिम्मा केटीपीएल कंपनी को दिया गया था लेकिन अब यह काम सरकार के स्तर पर होगा। जबकि मरम्मत का काम निजी क्षेत्र में होगा।

Hindi News / Sikar / Good News: अब खराब मशीन का नही चलेगा बहाना, 24 घंटे के भीतर बुलाना होगा इंजीनियर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.