Read: #सूदखोरी: अरे ये क्या! सीकर में 324 लोग कर चुके हैं आत्महत्या, ये वजह जानकर हो जाओगे परेशान सरपंचों में तकरार बैठक की शुरूआत में सरपंचों में तकरार भी हुई। सरपंच चूनाराम फौजी ने कहा कि नेतड़वास ग्राम पंचायत ने एेसा कौनसा काम किया है। जिस कारण उनका प्रस्ताव राष्ट्रीय स्तर पर भिजवाया गया। इस बीच अनोखे सरपंच पोखर रणवां ने कहा कि काम करने वालों को तो सम्मान मिलता ही है। मामला और तूल पकड़ गया। उधर मूण्डवाडा सरपंच ने गांव-ढाणियों की पेयजल समस्या का मामला उठाया। इस पर विभाग के अधिकारियों ने सात दिन में समस्याओं का समाधान कराने की बात कही। वहीं मूंग की सरकारी खरीद का भुगतान नहीं होने का मामला उठाया तो सासंद सुमेधानंद सरस्वती से तकरार हो गई।