
शिक्षण संस्थान के विवाद में गैंगस्टर की ऐंट्री, राजू ठेहट ने दी जान से मारने क धमकी
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के जीणमाता के पास स्थित अरावली शिक्षण संस्थान की फर्जी कार्यकारिणी बनाने के मामले में गैंगस्टर राजू ठेहट की ऐंट्री भी सामने आई है। संस्थान के आइडी-पासवर्ड लेने के लिए राजू ठेहट ने संचालक को अपने घर बुलाकर धमकाया था। साथ ही आइडी-पासवर्ड नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने इस मामले में बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ठेहट व अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
गड़बड़ी के लिए चाहिए थे आइडी- पासवर्ड
थानाधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नागौर जिले के चितावा थाना इलाके के जिजोट गांव का निवासी गोपाल सिंह पुत्र नंदराम गुर्जर है। वर्तमान में यह सांवली रोड स्थित पंडितजी की कोठी में रहता है। पिपराली रोड निवासी भागीरथ सिंह की जीणमाताजी के तम्बाकुपुरा में अरावली शिक्षण संस्थान है। श्रीराम शर्मा व गोपाल गुर्जर व अन्य ने इस संस्थान की फर्जी कार्यकारिणी बना ली, लेकिन इनके पास संस्थान के आइडी-पासवर्ड नहीं थे। ऐसे में वे कोई गड़बड़ी नहीं कर पाए। भागीरथ सिंह की पत्नी ने इसकी शिकायत कर दी तो श्रीराम शर्मा व गोपाल गुर्जर ने उसे घर बुलाकर धमकाया। लेकिन वह वह उनकी धमकी से नहीं डरा तो इन्होंने अपराधी राजू ठेहट का सहारा लिया। इसके बाद राजू ठेहट ने काल कर उसे अपने घर बुलाया। ठेहट ने भागीरथ सिंह को धमकी देते हुए संस्थान की आईडी और पासवर्ड मांगे। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बाहर आने पर श्रीराम शर्मा व गोपाल गुर्जर ने भी उसे धमकाया और कहा कि हमारी ताकत देख ली ना। साथ ही यह भी कहा कि इसका जिक्र किया तो परिणाम गंभीर होंगे। पुलिस हमारा कुछ नहीं कर पाएगी। इस पर भागीरथ सिह की ओर से उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी गोपाल सिंह गुर्जर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Published on:
05 May 2022 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
