सीकर

गैंग्स ऑफ सीकर : 17 साल में 18 मर्डर, अब राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 से पहले गैंगवार की आशंका, जानिए कौन है सबसे बड़ा डॉन

Gangs of Sikar : सीकर अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है। अपराधियों की इन गैंग ने वर्ष 1998 से लेकर अब तक 18 से अधिक मर्डर किए हैं।

सीकरJan 24, 2018 / 06:20 pm

vishwanath saini

Gangster in sikar

सीकर.
राजस्थान का पहला हाईटेक जिला होने का गौरव सीकर को प्राप्त है। कोटा के बाद दूसरी सबसे बड़ी कोचिंग इण्डस्ट्री भी सीकर ही है। यहां का दूसरा स्याह पहलू यह भी है कि सीकर अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है। कई गैंग सक्रिय हैं।
इनके गैंगस्टर के बीच चल रही दुश्मनी कभी भी गैंगवार करवा सकती है। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 से पहले किसी भी गैंग में गैंगवार ना इसके लिए सीकर पुलिस गैंग से जुड़े करीब 200 गुर्गों की वर्तमान स्थिति का पता लगाने में जुट गई है।
 

 

सीकर : ट्रोले में तेज धमाके के बाद लगी आग, हेल्पर जिंदा जला, शव के मिले सिर्फ कुछ ही अवशेष

 

 

यूं तो पूरे शेखावाटी में कुख्यात बदमाश आनंदपाल , राजू ठेहट, सुभाष मूंड उर्फ सुभाष बराल, अजय रिणवां, अनिल पांडिया व अजय जैतपुरा आदि की गैंग ने कई वारदातों को अंजाम दिया है, मगर अधिकांश गैंगस्टर ने सीकर जिले में ही अपराध किए हैं। अपराधियों की इन गैंग ने वर्ष 1998 से लेकर अब तक 18 से अधिक मर्डर किए हैं। आइए जानते हैं गैंग्स ऑफ सीकर के बारे में।

गैंगस्टर राजू ठेहट


अपराध की दुनिया में गैंगस्टर आनंदपाल का जानी दुश्मन गैंगस्टर राजू ठेहट सीकर जिले के ठेहट गांव का रहने वाला है। इस पर विभिन्न पुलिस थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट व वसूली आदि 29 मामले दर्ज हैं। जयपुर जेल में बंद राजू ठेहट की दुश्मनी अब गैंगस्टर सुभाष बराल गैंग से है।
 


गैंगस्टर अजय रिणवां

 

सीकर व चूरू जिले में आतंक मचाने वाले गैंगस्टर अजय रिणवां पर हत्या, हत्या के प्रयास, वसूली व आम्र्स एक्ट आदि की धाराओं में डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं। अजय रिणवां सीकर जिले के फतेहपुर का रहने वाला है। अनिल पांडिया गैंग से इसकी दुश्मनी है। वर्तमान में यह चूरू जेल में बंद है।


गैंगस्टर सुभाष बराल

 


गैंगस्टर आनंदपाल के साथ ही सुभाष बराल भी पेशी पर ले जाते समय फरार हुआ था। 17 मई 2016 को सुभाष बराल को सीकर पुलिस ने श्यामपुरा गांव से दबोचा था। राजू ठेहट गैंग का दुश्मन सुभाष बराल उर्फ सुभाष मूंड सीकर जिले के बराल गांव का रहने वाला है।
 


गैंगस्टर अनिल पांडिया

 

सीकर जिले के फतेहपुर थाना इलाके के गांव खांजी का बास निवासी गैंगस्टर अनिल पांडिया भी अपराध की दुनिया में कुख्यात नाम है। यह शॉर्प शूटर भी है और इसके खिलाफ हथियार तस्करी तक के मामले दर्ज हैं। अजमेर जेल में अनिल पांडिया की दुश्मनी अजय रिणवां गैंग से है।
 

 

कौनसे गैंगस्टर ने कब किसका किया मर्डर

 

-1998 में राजू ठेहट और बलवीर बानूड़ा ने सीकर में भोमाराम की हत्या की।
-2005 में विजयपाल मारा गया। राजू ठेहट गैंग का हाथ।
-2005 में बलवीर बानूड़ा व आनंदपाल ने नागौर में नानूराम को उतारा मौत के घाट।
-2006 में सीकर में राजू ठेहट गैंग ने शीशराम का मर्डर किया।
-2006 में बलवीर बानूड़ा और आनंदपाल ने करवाई गोपाल फोगावट की हत्या।
-2011 में चूरू में शराब ठेके के सेल्समैन के भाई को आनंदपाल गैंग ने मार डाला।
-2012 में गैंगस्टर अनिल पांडिया ने किया बिज्जू ठेकेदार का मर्डर।
-2014 में बलवीर बानूड़ा की बीकानेर जेल में हत्या हुई। इसी दिन आनंदपाल ने जेल में बानूड़ा के हमलावरों रामपाल व जयप्रकाश को मौत के घाट उतारा।
-2017 में गैंगस्टर अजय रिणवां की गैंग पर महेन्द्र गोदारा की हत्या का आरोप लगा।
-2017 में गैंगस्टर व आनंदपाल के दोस्त सुभाष बराल पर सीकर के जुराठड़ा के पूर्व सरपंच सरदार राव की हत्या का आरोप।
 


इनका कहना है…

 

सीकर में सक्रिय अपराधियों की गैंग पर पुलिस कड़ी नजर रखे हुए हैं। गैंग से जुड़े गुर्गों की हर गतिविधि की जांच भी करवा रहे हैं।
-डॉ. तेजपाल सिंह, एएसपी, सीकर

Hindi News / Sikar / गैंग्स ऑफ सीकर : 17 साल में 18 मर्डर, अब राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 से पहले गैंगवार की आशंका, जानिए कौन है सबसे बड़ा डॉन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.