जैन मुनि विश्वनाथ सागर की अंतिम यात्रा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर दांता कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए बैंड बाजे के साथ पांडू शीला स्थल पर पहुंची जहां पर विधिवत अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में विधायक वीरेंद्र सिंह चौधरी, पूर्व विधायक हरीश कुमावत, जिला परिषद सदस्य सुरेश शर्मा, भाजपा मंडल पूर्व अध्यक्ष प्रभु सिंह गोगावास, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश चेजारा सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष शामिल हुए।
जैन मुनि के अंतिम दर्शनों के लिए राजस्थान के जयपुर, अजमेर, किशनगढ़, सीकर, फतेहपुर, नसीराबाद सहित अनेक स्थानों से जैन धर्म के महिलाएं एवं पुरुष पहुंचे। इस अंतिम यात्रा के दौरान दांता कस्बे से सभी जाति धर्म के लोग शामिल हुए और अंतिम यात्रा निकलने तक दांता कस्बे के बाजार बंद रहे। अंतिम यात्रा के दौरान थानाधिकारी श्रीराम कस्वां के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
सड़क दुर्घटना का शिकार हुए जैन मुनि विश्वनाथ सागर का निधन, समाज में दौड़ी शोक की लहर
गौरतलब है कि गुरुवार को जैन मुनि विश्वनाथ सागर की दांता कस्बे में घाटवा रोड़ पर जीजोट गांव में विहार के लिए जाते समय सडक़ दुर्घटना में गंभीर घायल हो गए थे जिनको जयपुर रेफर किया गया था जयपुर जाते समय रास्ते में ही जैन मुनि का देहांत हो गया जिनका पार्थिव शरीर रात्रि में दांता कस्बे लाया गया और शुक्रवार को उनका से विधिवत पूर्वक अंतिम संस्कार किया गया।