आयकर विभाग में लिपिक पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर विजय कुमार ग्रामीणों को लूटता रहा। जब विकास का नियुक्ति पत्र फर्जी निकला तो पीडि़त पक्ष ने आरोपी विजय से संपर्क करने का प्रयास किया। आरोपित विजय पीडि़त पक्ष को धमकाने लगा। पीडि़त पक्ष ने न्यायालय में इस्तगासा दायर कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
facebook की दोस्ती पहुंची whatsapp की बातों तक, फिर शुरू हुआ नाबालिग के साथ ये शर्मनाक खेल
अज्ञात बीमारी से पशुओं की मौत
खेतड़ी. गाडराटा ग्राम पंचायत के गांव उरजन वाला में गत तीन दिनो में 9-10 पालतु पशुओं की अज्ञात बीमारी से मौत हो गई। ग्रामीणो अजीत सिंह , महीपाल सिंह गाडराटा, सुनिल सैनी व राजेश मीणा ने बताया कि इसमें पशु के पैर व गले पर सूजन आती है तथा कुछ देर बाद में ही उसकी मौत हो जाती है। मरने वाले पशुओ में अधिकांश गौ वंश है।
इनका कहना है…
-उरजन वाला में पशुओ के अज्ञात बीमारी से मरने की मुझे आज सांयकाल ही सूचना मिली है शनिवार को सुबह पशु चिकित्सा विभाग की टीम को उरजन वाला भेजा जाएगा।
डा. शिव कुमार सैनी, ब्लाक नोडल अधिकारी,पशु चिकित्सा
विभाग खेतड़ी