सीकर

धोखाधड़ी : नौकरी दिलवाने के नाम पर 27 लाख की ठगी

उसने अच्छा वेतन होने का लालच देकर पांच लाख रुपए का खर्चा बताया

सीकरApr 07, 2018 / 04:20 pm

vishwanath saini

case

उदयपुरवाटी. आयकर विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर आठ युवकों से करीब 27 लाख रुपए ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त पक्ष ने इस्तगासे के जरिए रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीआई रामेश्वरलाल बगडिय़ा ने बताया कि टोडपुरा निवासी ओमप्रकाश मीणा ने रिपोर्ट दी कि भिवानी के विजयकुमार मेघवाल उसका परिचित था। जिसने अगस्त 2016 में उसके घर आकर प्रस्ताव रखा कि उसके भतीजे विकास को केंद्र सरकार के आयकर विभाग में वह नौकरी लगवा देगा। उसने अच्छा वेतन होने का लालच देकर पांच लाख रुपए का खर्चा बताया। ओमप्रकाश ने अपने भतीजे विकास, भांजे दीपक व संबंधी के लडक़े हवासिंह के अलावा गांव के सीताराम, रामावतार, बंशीधर, कजोड़मल व लाला ने भांजे को लगावाने नाम पर बड़ी रकम आरोपी को दे दी।

 

आयकर विभाग में लिपिक पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर विजय कुमार ग्रामीणों को लूटता रहा। जब विकास का नियुक्ति पत्र फर्जी निकला तो पीडि़त पक्ष ने आरोपी विजय से संपर्क करने का प्रयास किया। आरोपित विजय पीडि़त पक्ष को धमकाने लगा। पीडि़त पक्ष ने न्यायालय में इस्तगासा दायर कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

 

facebook की दोस्ती पहुंची whatsapp की बातों तक, फिर शुरू हुआ नाबालिग के साथ ये शर्मनाक खेल

 

अज्ञात बीमारी से पशुओं की मौत
खेतड़ी. गाडराटा ग्राम पंचायत के गांव उरजन वाला में गत तीन दिनो में 9-10 पालतु पशुओं की अज्ञात बीमारी से मौत हो गई। ग्रामीणो अजीत सिंह , महीपाल सिंह गाडराटा, सुनिल सैनी व राजेश मीणा ने बताया कि इसमें पशु के पैर व गले पर सूजन आती है तथा कुछ देर बाद में ही उसकी मौत हो जाती है। मरने वाले पशुओ में अधिकांश गौ वंश है।

 

इनका कहना है…
-उरजन वाला में पशुओ के अज्ञात बीमारी से मरने की मुझे आज सांयकाल ही सूचना मिली है शनिवार को सुबह पशु चिकित्सा विभाग की टीम को उरजन वाला भेजा जाएगा।
डा. शिव कुमार सैनी, ब्लाक नोडल अधिकारी,पशु चिकित्सा
विभाग खेतड़ी

Hindi News / Sikar / धोखाधड़ी : नौकरी दिलवाने के नाम पर 27 लाख की ठगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.