सीकर

फायर स्टेशन का गेट गिरने पर चार साल के मासूम की दर्दनाक मौत

राजस्थान के सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी के रीको औद्योगिक क्षेत्र में नगरपालिका के फायर स्टेशन भवन के मुख्य द्वार का गेट गिरने से मंगलवार को चार वर्षीय बालक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई।

सीकरNov 18, 2020 / 12:29 pm

Sachin

फायर स्टेशन का गेट गिरने पर चार साल के मासूम की दर्दनाक मौत

सीकर/ रामगढ़ शेखावाटी. राजस्थान के सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी के रीको औद्योगिक क्षेत्र में नगरपालिका के फायर स्टेशन भवन के मुख्य द्वार का गेट गिरने से मंगलवार को चार वर्षीय बालक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद इलाके के लोगों में काफी आक्रोश छा गया। जानकारी के अनुसार ीको औद्योगिक क्षेत्र में पालिका प्रशासन के नवनिर्मित फायर स्टेशन भवन के पास कच्ची बस्ती के कुछ बच्चे खेल रहे थे। खेलते-खेलते वे फायर स्टेशन के लोहे के गेट के पास पहुंच गए। इसी दौरान फायर स्टेशन के लोहे के गेट का एक हिस्सा अचानक टूट कर नीचे गिर गया। जिसके नीचे कच्ची बस्ती का चार वर्षीय मासूम अभय दब गया। हादसे में वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजन व नजदीकी लोग तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए। लेकिन, तब तक वह दम तोड़ चुका था। अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन अभय के शव को वापस अपने साथ कच्ची बस्ती में ले आए।

बस्ती में झोपड़ी में रखा शव
अस्पताल में बालक के मृत घोषित करने पर परिजन शव को बस्ती में ले आए। मृतक बालक की मां के अपने पीहर नीमकाथाना होने की वजह से शव को झोपड़ी में रखवाया गया। मां के आने के बाद बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया। चार वर्षीय मासूम की मौत का समाचार मिलने पर पूरी कच्ची बस्ती में ही सन्नाटा पसर गया। दिनभर पूरी बस्ती में रहने वालों नेे चूल्हे तक नहीं जलाए। इस दौरान परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल रहा।

दरवाजा का दूसरा पल्ला भी जर्जर
हादसे के बाद फायर स्टेशन भवन के द्वार के आगे खून ही खून बिखरा हुआ था। लोहे के दरवाजा का एक पल्ला नीचे पड़ा हुआ था। वहीं दूसरा गेट के भी तीन वेल्डिंग में से दो हिस्से अलग हो रखे थे। ऐसे में दूसरा पल्ला भी हादसे को निमंत्रण देता दिख रहा है। घटना के बाद लोगों में इस लापरवाही को लेकर आक्रोश भी दिखा।

Hindi News / Sikar / फायर स्टेशन का गेट गिरने पर चार साल के मासूम की दर्दनाक मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.